रुद्रपुर- उद्यमियों को भारत सरकार की इन योजनाओं की दी गयी जानकारी

खबर शेयर करें -


Rudrpur News– शनिवार को Awareness programme for MSME Competitive का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र, ऊधम सिंह नगर की सभागार में किया गया, जिसमें भारत सरकार से आये प्रतिनिधिमण्डल द्वारा ZED, LEAN, Champion Portal, MSME भारत सरकार की योजनाओं पर कार्यशाला में उपस्थित इकाईयों के प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान करते हुए उनका ज्ञान वर्द्धन किया गया।

श्री आशुतोष सक्सैना द्वारा ZED योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि ZED योजना के तहत औद्योगिक इकाइयों को प्रदर्शन और उत्पादकता में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना निर्माताओं को पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक बनाने की कोशिश करेगी। यह योजना एमएसएमई को जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट (जेडईडी) प्रथाओं को अपनाने में सुविधा और सक्षम बनाएगी और उन्हें MSME चैंपियन बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

निदेशक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद से श्री आशुतोष द्वारा अवगत कराया गया कि कम से कम 04 अथवा अधिक से अधिक 10 इकाईयां मिलकर एक कलस्टर बना सकती है, जिस हेतु भारत सरकार से LEAN योजना के तहत उक्त कल्स्टरों को कंसलटैन्ट अधिग्रहित किये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिसमें कंसलटैन्ट को वेतन के रूप में दिये जाने वाली धनराशी का 90 प्रतिशत भुगतान स्वयं भारत सरकार द्वारा किया जायेगा एवं 10 प्रतिश्त भुगतान संबंधित इकाई द्वारा वहन किया जायेगा।
उक्त क्रम में महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, ऊधम सिंह नगर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त जनों का आभार प्रकरट करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद ऊधम सिंह नगर ZED के तहत 02 सिल्वर और 15 ब्रान्ज अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं एवं भविशष्य में गोल्डन अवार्ड को प्राप्त करने के प्रयास अभी से जारी किये जा चुके हैं। आज आयोजित कार्यशाला में महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री विपिन कुमार एवं भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा 04इकाइयों को ब्रोंज अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यशाला में श्री कुनाल कपूर, प्रबन्धक, NSIC देहरादून द्वारा औद्योगिक इकाईयों को कच्चे माल क्रय किये जाने हेतु, देश/विदेश में प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु NSIC द्वारा दी जाने वाली सहायता के संबंध में अवगत कराया गया।
कार्यशाला में SEWS के अध्यक्ष श्री श्रीकर सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष SEWS श्री आशुतोष शर्मा, श्री अमित मोहन MSME कार्यालय हल्द्वानी, श्री एम0एस0 राना NSIC देहरादून, N-SAT से श्री आकाश सक्सैना, श्री देवजीत दास, पूजा रावत सहित जिला उद्योग केंद्र उधम सिंह नगर से चंदन सिंह नेगी, रमेश सिंह बिष्ट, नीरज बंगारी, भीम सिंह व अन्य कार्मिको के साथ-साथ 80 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

KhabarPahad-App
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) हम शहर के नहीं गांव के वोटर है: प्रमोद तोलिया, VIDEO
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें