Haldwani News – शानदार प्रदर्शन के साथ क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी के विद्यालय का परिणाम को विद्यार्थियों और अध्यापकों के मध्य जश्न का माहौल रहा। कक्षा बारह में विज्ञान वर्ग में
मयंक जोशी 94%,
प्राची टमटा 93.4%
सार्थक पांडे 92.6%
तनीषा मेहता 91.2 %
मुकुल जोशी 90.2%
अंश भारद्वाज 90%
वही कक्षा दस के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
पलक सनवाल 98%
मीनाक्षी चुफाल 96%
काजल कोरंगा 94.8%
विशाल अधिकारी 94.2%
जयश्री जोशी 94%
कुबेर 93.6%
टीना कोरंगा 92.8%
माहेनूर खान 91.8%
विद्यार्थियो के इस शानदार जीत पर विद्यालय के प्रबंधक श्री आर० पी ० सिंह जी, उपप्रबंधिका श्रीमती लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री – विक्रम सिंह,उपप्रशासनिक अधिकारी श्रीमती स्नेहा कार्की एवम् प्रधानाचार्य डॉ – बी o बी पांडे जी ने सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के भावी जीवन में इसी प्रकार हर परीक्षा में शानदार जीत के लिए बधाईयां और शुभकामनाए दी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें