Ad

हल्द्वानी -(School News) के.वी.एम विद्यालय लामाचौड़ में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का हुआ धूमधाम से समापन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • के.वी.एम विद्यालय लामाचौड़ में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का हुआ धूमधाम से समापन ।

हल्द्वानी – आज केवीएम पब्लिक स्कूल लामाचौड़ में वार्षिकी खेल उत्सव मनाते हुए दूसरे दिवस मुख्य अतिथि श्री पंकज उपाध्याय (नगर आयुक्त) तथा प्रदीप बिष्ट (बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष) का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री मंजुल भंडारी, प्रबंधक महोदया श्रीमती कमलेश भंडारी, प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकला अमोला उप प्रधानाचार्या श्रीमती एकता शाह, प्रशासक की अंशुल वर्मा किड्स जॉन की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता पंत तथा निर्देशक भूमिका भंडारी तथा केवीएम पब्लिक स्कूल हीरानगर के निदेशक श्री आरती गुरु रानी में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात स्वागत गीत तथा वार्षिक की रिपोर्ट प्रस्तुत की मुख्य अतिथियों का स्वागत अत्यंत मधुर स्वागत गीत से किया गया इसके पश्चात एरोबिक्स, लेजियम, हुला हुप, योगा, बेम्बू ड्रिल, कलपिग ड्रिल प्रस्तुत की। खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों की हेडल दोड़ में दीपांशु बर्गली, हर्ष, प्रांजल बिष्ट, कक्षा-4 की बॉल और चम्मच दोड़ में दिव्यांशी, अनुरीत, तुबा, शेक दोड़ में यशस्वी, शिखा, प्रसंशा, ओबस्टिकल दोड़ में सुदर्शन, हिमांक, मयंक, होर्स दोड़ में आयुष एवं हिमांशु, अदित्य एवं दीपक, शौर्य एवं रोहन, थ्री लेग्गेड में विलसुनदीप एवं अंजली, रिद्धि एवं यशस्वी, आशना एवं काम्या, हर्डल दोड़ में प्रणय, कार्तिक, स्किपिंग दोड़ में युक्ता, शिवानी, हर्षिता, बॉल बेलनशिग में शिवमएवं लक्षित, जतिन एवं गगन, हर्षित एवं गर्वित, बुक बेलनशिग में खुशी, रहनुमा, आरवी, लड़कों की 100 मीटर दौड़ में नीरज, अरिजीत, नितिन, लड़कियों की 100 मीटर दोड़ में मन्नत, मान्य, सौम्यता साइकिल दोड़ में अबुजर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके पश्चात अंत मे मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा कि समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। अंत में विद्यालय की प्रबंधक महोदया श्रीमती कमलेश भंडारी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) 10 डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के तबादले
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments