हल्द्वानी– हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत के बदौलत बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफलता पाई है। विद्यालय में हाईस्कूल तथा इण्टर में छात्रों का परीक्षाफल अच्छा रहा है इण्टर में 49 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें 25 छात्र ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया। 09छात्र ससम्मान इनमें 5छात्रों के 80% से अधिक अंक हैं। हाईस्कूल में 113छात्रों में 95 उत्तीर्ण 30 प्रथम श्रेणी 13 ससम्मान 4 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
हाईस्कूल अंग्रेजी माध्यम का प्रथम बैच में 26 में से 25 छात्र प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ,जिसके लिए सभी सफल विद्यार्थियों, विषयाध्यापकों, विद्यालय कर्मचारियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा करते हैं भविष्य में और अधिक उत्साह व विश्वास के साथ बढ़ते हुए हम अपने विद्यालय का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करेंगे। नरेश कैड़ा तथा सूरज कैड़ा दोनों सगे भाई हैं नरेश कैड़ा की 463/500 92,6%(हाईस्कूल) तथा सूरज कैड़ा 444/500, (88,8%)अंक इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त किये हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा प्रधानाचार्य ने शिक्षकों के बेहतर प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें