नैनीताल के कथित अपहरण वाले पांचो जिला पंचायत सदस्य आए सामने,पांचो ने आकर कहा की वो सब घूमने गए थे।
नैनीताल- गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल में हुए बवाल और कांग्रेस द्वारा कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत के सदस्यों को हथियारों के बल पर भाजपा के नेताओं और दबंगों द्वारा अपहरण करने के आरोप मामले में नया मोड़ आया है। दो दिनों तक चल बवाल और हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस ने एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
जिसके बाद शुक्रवार देर शाम लापता जिला पंचायत सदस्यों ने अपना वीडियो जारी किया है। जहां जिला पंचायत सदस्यों ने कहा है कि उनका किसी तरह का कोई अपहरण नहीं हुआ है। मीडिया और सोशल मीडिया से उनके अपहरण की जानकारी मिली है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि वह अपनी मर्जी से पांच लोग घूमने के लिए निकले हैं. किसी तरह का कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। जहां भी हैं वह लोग सुरक्षित हैं, जल्द ही सभी लोग सामने आ जाएंगे।
गौरतलब है कि गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष सीट मतदान के दौरान नैनीताल में बड़ा बवाल हुआ था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों का भाजपा और उसके लोगों ने हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया है. गुरुवार नैनीताल में दिनभर हुए बवाल के बाद मामला हाईकोर्ट भी पहुंचा। सोमवार को इस पूरे मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले शुक्रवार को लापता पांचों जिला पंचायत सदस्यों का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपनी सलामती की खबर दी है।
बता दें कि 14 अगस्त गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान शहर में जमकर हंगामा हुआ था। बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर जिला पंचायत सदस्यों यानी वोटरों को गायब करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट भी गई थी। कोर्ट ने चुनाव को स्थगित करने का आदेश दिया था, लेकिन जिलाधिकारी का कहना है कि उन्होंने मतदान के बाद मतगणना भी कराई है, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया है, वो कोर्ट का आदेश पर किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल : यहां टेम्पो ट्रैवलर एक्सीडेंट, 2 की मौत, एक लापता 15 घायल
हल्द्वानी : कॉलटैक्स के पास नहर में गिरा व्यक्ति,पुलिस और जल पुलिस की तलाश जारी
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में फिर बदले पुलिस अधिकारी
देहरादून :(बड़ी खबर) 3 नवंबर इन स्कूलों में छुट्टी
उत्तराखंड: रजत जयंती पर सरकार की नीतियों पर बरसे विधायक सुमित हृदयेश
25 साल का सफर पूरा, अब नया लक्ष्य 2050…जानिए धामी सरकार का विकसित उत्तराखंड विजन!
आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, साथ बैठकर बांटा दुख
नैनीताल: हाईकोर्ट ने पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में मांगी विस्तृत रिपोर्ट
उत्तराखंड: यहाँ नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामला मे तीन गिरफ्तार !
