नैनीताल- सूखाताल झील के जीवितीकरण हेतु सिंचाई विभाग तथा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण आपसी तालमेल से साइंटिफिक प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने डीडीए सभागार में सूखाताल झील के पुनर्जीवितरण हेतु ंिसंचाई विभाग की प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए। मण्डलायुक्त ह्यांकी ने सिंचाई विभाग द्वारा सूखाताल झील के विकास हेतु प्रस्तुत की गयी तीन योजनाओं को निरस्त करते हुए निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग तथा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण आपसी तालमेल से नया प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
CORONA UPDATE- यहां 60 लोग पॉजिटिव आने के बाद अब युद्ध स्तर पर जुटा प्रशासन, कई इलाके सील

मण्डलायुक्त ह्यांकी ने निर्देशित करते हुए कहा प्रस्ताव तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि सूखाताल झील में पानी बना रहे तथा आवश्यकता पड़ने पर नैनी झील को सूखाताल झील से पानी उपलब्ध कराया जा सके और पर्यटन की दृष्टि से सूखाताल झील को नए डेस्टीनेशन के रूप में भी विकसित जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सूखाताल झील के जीवितीकरण हेतु तैयार होने वाले प्रस्ताव में जल संग्रहण का भाग सिंचाई विभाग तथा सौन्दर्यकरण का भाग जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण आपसी तालमेल से तैयार करे। उन्होंने निर्देश दिए कि नैनी झील का रिचार्ज ज़ोन विकसित किया जाये।
उत्तराखंड- इस शहर में 2:00 बजे से कंप्लीट LOCKDOWN का फैसला
मण्डलायुक्त ह्यांकी ने निर्देश दिए कि सूखाताल झील के पुनर्जीवितीकरण हेतु साइंटिफिक प्रस्ताव शीघ्रता से तैयार किया जाये और 20 अगस्त से पहले नगर के संभ्रान्त नारिकों के साथ बैठक कर तैयार प्रस्ताव की डिटेल साझा की जाये और उनकी भी सलाह ली जाये। उन्होंने सूखाताल झील से मलवा निकालने के लिए टेण्डर निकालने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।
श्री ह्यांकी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़ियाताल (सरिता ताल) में पानी भरा रहे, यदि सड़ियाताल में पानी भरने से दुर्गन्ध की समस्या उत्पन्न होती है तो दुर्गन्ध का समाधान ऐसा किया जाये कि झील में पानी बना रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें