बंसल

नैनीताल-(काम की खबर) DM के निर्देश पर 44 न्याय पंचायतों में राशन कार्ड के विशेष शिविर, जानिए आपके इलाके में किस तारीख को लगेगा शिविर

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल – जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम मे जिले के सभी आठ विकास खण्डों की 44 न्याय पंचायतो मे राशन कार्डो के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो द्वारा समय-समय पर राशन कार्डो सम्बन्धी समस्याओ से अवगत कराया जाता है जिसे ध्यान मे रखकर जिलेभर की सभी योजनाओं के राशन कार्ड, यूनिटोे का आॅनलाइन एवं आथंटिकेशन कार्य तथा विभागीय योजनाओ की जानकारी के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। रोस्टर के अनुसार न्याय पंचायतो मे सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक, ग्राम्य पंचायत विकास अधिकारी तथा ग्राम्य विकास अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी- इस तारीख को होगा कालाढूंगी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, जनता के सीधे होंगे यह काम


जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार विकास खण्ड बेतालघाट के न्याय पंचायत में शिमलखां में 30 जनवरी एवं विकास खण्ड कोटाबाग के चार न्याय पचायतों में विकास खण्ड कोटाबाग के न्याय पंचायत स्यात के कोटाबाग में 03 फरवरी, डोला में 09 फरवरी, धमोला मे 19 फरवरी, बैलपडाव में 24 फरवरी, कालाढूगी में 03 मार्च, गिन्तीगांव में 10 मार्च, अमगढी में 16 मार्च में शिविर लगाये जायेगे। इसी तरह विकास खण्ड रामनगर के न्याय पंचायत जोगीपुरा के ढिकुली में 01 फरवरी, मालधनचैड में 09 फरवरी, करनपुर 17 फरवरी, किशनपुर छोई में 25 फरवरी में लगाये जायेगे। इसी तरह विकास खण्ड हल्द्वानी के न्याय पंचायत लाखनमण्डी में 04 फरवरी, खेडा में 11 फरवरी, बमौरी में 19 फरवरी, बैडापोखरा में 25 फरवरी, लामाचैड खास में 01 मार्च, बमेठा बंगर खीमा में 12 मार्च में लगाये जायेगे। इसी तरह विकास खण्ड ओेखलकाण्डा के न्याय पंचायत मे सुनकोट में 03 फरवरी, नाई में 11 फरवरी, तुषराड में 17 फरवरी, कालाआगर में 26 फरवरी, ओखलकाण्डा मल्ला में 06 मार्च डालकन्या में 12 मार्च में लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: महापौर ने जगतपुरा में पैदल भ्रमण कर लिया समस्याओं का जायजा
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां घर में पति- पत्नी की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़े 👉 अल्मोड़ा- (बड़ी खबर) महिला को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर तेंदुआ इस शिकारी की गोली से हुआ ढेर

इसी तरह विकास खण्ड धारी के न्याय पंचायत में चैखुटा में 29 जनवरी, मज्यूली में 06 फरवरी, सरना में 15 फरवरी में लगाये जायेगे। इसी तरह गरमपानी में 06 फरवरी, घंघरेटी में 11 फरवरी, बेतालघाट में 19 फरवरी, रातीघाट में 27 फरवरी, दाडिमा मल्लागांव में 05 मार्च में लगाये जायेगे। विकास खण्ड रामगढ के न्याय पंचायत रामगढ़ में 01 फरवरी , नथुवाखान में 09 फरवरी, सिरमौली में 17 फरवरी, प्यूडा में 25 फरवरी, पाथरी में 06 मार्च, सुयालबाडी में 12 मार्च में लगाये जायेगे। विकास खण्ड भीमताल के न्याय पंचायत खुर्पाताल में 04 फरवरी, रानीबाग में 11 फरवरी, ओखलढूंगा में 22 फरवरी, पिनरौं में 01 मार्च, ज्योलीकोट में 10 फरवरी, थपलिया मेहरागांव में 22 फरवरी, सांगुडी गांव में 05 मार्च में शिविर लागाये जायेगे। जिला पूर्ति अधिकारी बर्मन ने जनसाधारण से अपील की है कि राशन कार्डों से सम्बन्धित कार्यो के लिए निर्धारित तिथियों व स्थानो पर सम्पर्क कर राशन कार्ड सम्बन्धी कार्य करायें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, पूछे सवाल

यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी- पढ़िये क्यों खास है ये बिल्ली, बेंगलुरु से इस बिल्ली को खोजने हल्द्वानी पहुँचा परिवार

यह भी पढ़े 👉 हल्द्वानी- (लापरवाही) ऑपरेशन के बाद मासूम को फिर उठा दर्द, पता चला डॉक्टर ने बाएं के बजाय दाई साइट का दिया ऑपरेशन

Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

2 thoughts on “नैनीताल-(काम की खबर) DM के निर्देश पर 44 न्याय पंचायतों में राशन कार्ड के विशेष शिविर, जानिए आपके इलाके में किस तारीख को लगेगा शिविर

Comments are closed.