Oplus_16908288

नैनीताल :(बड़ी खबर) जिले के होम स्टे को लेकर DM रयाल का बड़ा एक्शन, जांच के निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

होम स्टे चलाने वाले मालिक को वहां रहना भी होगा: डीएम

हल्द्वानीः डीएम ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में होम स्टे, अतिक्रमण, अवैध खनन और स्वच्छता से जुड़े मामलों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि होम स्टे के संचालन के लिए मालिक को वहां रहना भी पड़ेगा। होम स्टे के सड़क किनारे होने पर कमरों के हिसाब से पार्किंग भी होनी चाहिए। जिले के सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र से जुड़े होम स्टे का निरीक्षण कर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसके अलावा पर्यटन विभाग पर्यटकों से जुड़े इन केंद्रों पर महिला समूह के तैयार उत्पाद की मार्केटिंग भी करेगा। ताकि बाहर से आने वाले लोगों को पर्वतीय संस्कृति को जानने का और मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) गौला एप्रोच रोड सुरक्षा दीवार में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत,

कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान डीएम रयाल ने निगम व पालिका के अधिकारियों से कहा कि हर दिन एक वार्ड में जाकर सफाई व्यवस्था का हाल देखना होगा। गंदगी पाए जाने पर संबंधित सफाई निरीक्षक व पर्यावरण मित्र से स्पष्टीकरण मांगने के साथ लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर कर्मचारियों को सेवा समाप्त करनी होगी। कूड़ा निस्तारण को लेकर कर्मचारी और अधिकारी दोनों स्तर पर लापरवाही नजर नहीं आनी चाहिए। इस दौरान एडीएम विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त पारितोष वर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बच्ची को ₹50 का लालच देकर कराया सोलर पैनल की सफाई, अब जान को खतरा

जिले को वेडिंग डेस्टिनेशन का हब बनाने पर फोकस

कुछ सालों में भीमताल, नौकुचियाताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर और रामनगर ने वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर भी पहचान बनाई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां विवाह कार्यक्रम के लिए पहुंच रहे हैं। डीएम ने बैठक में नए वेडिंग डेस्टिनेशन चिन्हित करने के निर्देश भी दिए।

नैनीताल जिले में 150 से ज्यादा होम स्टे संचालित

होम स्टे के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजगार हासिल करते हैं। नैनीताल जिले में 150 से अधिक होम स्टे पंजीकृत हैं। निर्माण को लेकर राज्य सरकार से सब्सिडी भी दी जाती है। कई लोगों ने होम स्टे तैयार कर उन्हें आगे लीज पर दे दिया है। जबकि स्वरोजगार से जुड़ी यह योजना में गांव में रहने वाले लोगों के लिए थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :KAIIMT का कमाल, गौलापार के पवन का दुबई में चयन

सर्दियां शुरू, रैन बेसरों का हाल ठीक करना होगा: शीतकाल में ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है। डीएम ने निकायों को रैन बसेरों में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जलौनी लकड़ी की व्यवस्था भी करने को कहा गया है। असहाय लोगों के लिए कंबल भी जुटाने होंगे।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें