नैनीताल-(बड़ी खबर) सीधे किसानों के बीच पहुंचे कृषि मंत्री, की यह बड़ी घोषणा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • रामगढ़ पहुँचे कृषि मंत्री गणेश जोशी, किसानों से की मुलाकात
  • मंत्री ने सेब विपणन हेतु तत्काल कार्यवाही के अधिकारियों को दिए निर्देश, क्षेत्र में मंडी खोलने की भी घोषणा।

रामगढ़-प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने कुमाऊं दौरे के तीसरे दिन आज राजकीय उद्यान रामगढ़ का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र औद्यानिकी के लिए गोल्डन बेल्ट है।
भ्रमण के पश्चात् कृषि मंत्री गणेश जोशी ने स्थानीय फल उत्पादक किसानों के साथ एक बैठक की। जिसमे उपस्थित कृषकों द्वारा औद्यानिकी में आ रही समस्याओं को कृषि मंत्री के समक्ष रखा गया। कृषकों द्वारा कृषि मंत्री गणेश जोशी को फलों के प्रसंस्करण के लिए क्षेत्र में एक आधुनिक फल प्रसंस्करण इकाई की स्थापना किए जाने का आग्रह किया तथा कोल्ड चैन एवं सैटेलाइट मंडी स्थानीय स्तर पर स्थापित करने की मांग रखी गई। कृषकों द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि वर्तमान में क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में वृहद मात्रा में सेब के नए अति सघन उद्यान स्थापित कराये जा रहे हैं।


कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंडी अधिकारियों को सेब विपणन हेतु तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा क्षेत्र में मंडी खोलने की भी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि जनपद नैनीताल में गत वर्ष विभिन्न योजनाओं में लगभग 1.5 लाख सेब क्लोनल रूट स्टॉक आधारित सेब पौधों का रोपण कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) पूर्व फौजी निकला चैन स्नेचर, 800 CCTV खगालने के बाद पकड़ा गया ऐसे
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बधाई) हल्दुचौड़ की अंशु ने जीता गोल्ड, बुलंदशहर की माही को 4-1 से हराया


गौरतलब है कि रामगढ़ में कृषक गौरव शर्मा द्वारा वर्ष 2019-20 में 0.40 हे0 में 1000 सेब क्लोनल रूट स्टॉक आधारित स्पर प्रजाति किंग रॉट, गाला सिनिकोरैड आदि का रोपण किया गया है। उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि इसके अतिरिक्त अभी तक लगभग 2500 सेब क्लोनल रूट स्टॉक आधारित स्पर प्रजाति के विभिन्न उन्नत किस्मों का रोपण किया जा चुका है। इनके उद्यान में पूर्व प्रचलित रैड डेलिसस, रॉयल डेलिसस, भूरा डैलिसस, गोल्डन डैलिसस बर्किघम, राईमर आदि पौधे पूर्व में रोपित किए गए है।
इस अवसर पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य, अपर निदेशक उद्यान डा० आर०के०सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा० संदीप तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी वी०के०यादव, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोवन सिंह, अंकित अंकित पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments