tehri news

उत्तराखंड: अलकनंदा में डूबे महिला और पुरुष, खोजबीन जारी

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

टिहरी: टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी में बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार नदी में पूजा के दौरान अचानक एक महिला बह गई, जिसे बचाने के लिए एक पुरुष भी पानी में कूद गया…लेकिन तेज बहाव में दोनों बहकर लापता हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देने में जुट गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) पहाड़ों में बारिश के आसार, मैदानों कोहरे का अलर्ट

बताया जा रहा है कि यह हादसा कीर्तिनगर के ढूंढ प्रयाग घाट पर हुआ। पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से आए 15-16 श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए घाट पर मौजूद थे। पूजा संपन्न होने के बाद स्नान करते समय दोपहर करीब 12:15 बजे आशा देवी अचानक फिसलकर गहरे पानी में चली गई और तेज बहाव में बहने लगी।

महिला को बचाने के प्रयास में जसवंत सिंह भी नदी में कूद गए….लेकिन वह भी तेज बहाव में फंस गए और दोनों जल्दी ही पानी में ओझल हो गए। घटना देख लोगों के होश उड़ गए और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) आज से 134 पदों पर होगी भर्ती

सूचना मिलते ही कीर्तिनगर थाने की पुलिस और श्रीनगर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने नदी में खोजबीन अभियान शुरू किया, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और तेज जलधारा के कारण अभी तक किसी की कोई खबर नहीं मिली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों लोग पूजा के बाद स्नान कर रहे थे और अचानक गहरे पानी में चले गए। जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें