उत्तराखंड के लाल शुभम पहलवान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, LNIPE ग्वालियर से करेंगे कुश्ती कोचिंग प्रशिक्षण

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के लाल शुभम पहलवान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, LNIPE ग्वालियर से करेंगे कुश्ती कोचिंग प्रशिक्षण

नैनीताल/उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से निकलकर खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके शुभम पहलवान ने भारत की प्रतिष्ठित खेल विश्वविद्यालयों में से एक, लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE), ग्वालियर में कुश्ती (Wrestling) में पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग (NIS कोर्स) की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

NAAC द्वारा A++ ग्रेड से मान्यता प्राप्त इस डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी में चयन होना किसी भी खिलाड़ी और कोचिंग अभ्यर्थी के लिए गौरव की बात होती है। शुभम अब ग्वालियर, मध्य प्रदेश में एक वर्ष का कुश्ती कोचिंग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसके बाद वे उत्तराखंड में कुश्ती के युवा खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना संजोए हुए हैं।

खेलों के प्रति समर्पण, मेहनत और अनुशासन के प्रतीक शुभम पहलवान की यह सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उनकी यह उपलब्धि राज्य में कुश्ती को नई दिशा देने और युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करेगी।

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें