कुमाऊं- पहाड़ वासियों के लिए अच्छी खबर, लालकुआं से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन होगी शुरू, आ गया TIME- TABLE

खबर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं से आनंद विहार के लिए कोरोना काल से बंद चल रही लालकुआं आनंद विहार हफ्ते में 2 दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अब पुन: प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं यह ट्रेन गुरुवार और मंगलवार को संचालित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) DM हुई सख्त, अतिक्रमण हटाने के निर्देश


मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं से 15059 द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दो दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 4:25 मिनट पर छूटकर रुद्रपुर सिडकुल हाट 4:48 पर पहुंचेगी वहीं गूलरभोज में 5:14 मिनट बाजपुर में 529 काशीपुर में 6:25 तथा पीपलसाना में सुबह 6:49 से चलकर मुरादाबाद 7:43 अमरोहा 8:13 तथा हापुड 9:17 पर पहुंचेगी जिसके बाद यह ट्रेन गाजियाबाद सुबह 10:08 पर छूटकर आनंद विहार 10: 40 मिनट पर पहुंचेगी।


इसी तरह 15060 आनंद विहार लालकुआं एक्सप्रेस दोपहर दिन में आनंद विहार से दोपहर 2:15 मिनट पर चलकर 2:45 पर गाजियाबाद 3: 30 पर हापुड़ 4:30 पर अमरोहा 5:30 पर मुरादाबाद, 6:25 पर पीपलसाना 7:25 पर काशीपुर 7:45 पर बाजपुर तथा रात्रि में 8:09 पर गूलरभोज तथा 8:30 पर रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट तथा रात्रि में 9:05 पर लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी। 12 डिब्बों से संचालित होने वाली है ट्रेन में एक वातानुकूलित कोच भी लगाया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments