विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम भगवान केदारनाथ के कपाट आज 6 बजकर 10 मिनट ओर मेष लग्न में खुल गए है। अब छह माह की पूजा यही धाम में होगी। इस बार कपाट खुलने के दौरान धाम सीमित लोग ही मौजूद रहे। इस बार धाम में मुख्य पुजारी समेत केवल 15 लोग ही मौजूद रहेंगे। जो नियमित रूप से पूजा, अर्चना करेंगे।

पहले भैरवनाथ का आह्वान
कपाट खुलने से पहले होता है भगवान भैरवनाथ का आह्वान
पुजारी द्वारा अराध्य का श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद उनकी अलग-अलग आरती कर भोग लगाया जाता है। रावल भीमाशंकर लिंग ने बताया कि भगवान भैरवनाथ से बाबा केदार की यात्रा के सकुशल संचालन व सुख-समृद्धि की मनौति मांगी जाती है। वे, पूरे क्षेत्र के क्षेत्रपाल हैं, इसलिए सर्वप्रथम उनका आह्वान किया जाता है।
ये पूजाए होती है धाम में ..
भगवान की पूजाओं के क्रम में प्रात:कालिक पूजा, महाभिषेक पूजा, अभिषेक, लघु रुद्राभिषेक, षोडशोपचार पूजन, अष्टोपचार पूजन, सम्पूर्ण आरती, पाण्डव पूजा, गणेश पूजा, श्री भैरव पूजा, पार्वती जी की पूजा, शिव सहस्त्रनाम आदि प्रमुख हैं।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें