RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने असिसटेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत 1913 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती 48 विषयों में असिसटेंट प्रोफेसरों के लिए की जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट्स इसके आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जून, 2023 से शुरू होगा. 25 जुलाई 2023 आवेदन करने की अंतिम तारीख है.
वनस्पति विज्ञान: 70 पद
रसायन विज्ञान: 81 पद
गणित: 53 पद
फिजिक्स: 60 पद
जूलॉजी: 64 पद
एबीएसटी: 86 पद
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 71 पद
ईएएफएम: 70 पद
भूविज्ञान: 6 पद
लॉ: 25 पद
अर्थशास्त्र: 103 पद
अंग्रेजी: 153 पद
भूगोल: 150 पद
हिंदी: 214 पद
इतिहास: 177 पद
समाजशास्त्र: 80 पद
दर्शनशास्त्र: 11 पद
राजनीति विज्ञान: 181 पद
लोक प्रशासन: 45 पद
संस्कृत: 76 पद
उर्दू: 24 पद
पंजाबी: 1 पद
लाइब्रेरी साइंस: 1 पद
मनोविज्ञान: 10 पद
राजस्थानी: 6 पद
सिंधी: 3 पद
जैनोलॉजी: 1 पद
परिधान उत्पादन और निर्यात प्रबंधन: 1 पद
सैन्य विज्ञान: 1 पद
कला इतिहास: 2 पद
म्यूजियोलॉजी: 2 पद
ड्राइंग और पेंटिंग: 35 पद
संगीत: 18 पद
एप्लाइड आर्ट: 5 पद
पेंटिंग: 5 पद
मूर्तिकला: 4 पद
संगीत तबला: 2 पद
कृषि: 16 पद
योग्यता-आवेदकों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा में बैठना होगा. परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके आधार पर चयन किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा में तीन विषय का पेपर देना होगा. शुरू के दो पेपर के लिए तीन घंटा निर्धारित किए गए हैं. जबकि लास्ट पेपर को करने के लिए केवल दो घंटा ही दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास 55 प्रतिशत के साथ एमए की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को UGC NET या CSIR NET क्लियर किया हुआ होना चाहिए.



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें