देहरादून– उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों में 450 प्राध्यापकों की भर्ती होने जा रही है उच्च शिक्षा निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है लोक सेवा आयोग के स्तर से जल्द इसमें नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
दरअसल राज्य में 119 डिग्री कॉलेजों में 2323 पद प्राध्यापकों के स्वीकृत हैं, इनके सापेक्ष 1540 प्राध्यापक वर्तमान में तैनात हैं। जबकि 783 पद खाली चल रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने शासन के निर्देश पर 450 पदों पर भर्ती के लिए कार्यवाही शुरू करी है। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ सी डी सूठा ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय से शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है मंजूरी मिलते ही लोक सेवा आयोग के स्तर से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें