- छुट्टी पर घर आ रहे जवान का राजस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन।
Champawat News – चंपावत जिले के खेतीखान के तपनीपाल निवासी भारतीय सेना के जवान प्रदीप बोहरा की छुट्टी मे घर आते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सैनिक की मौत की सूचना मिलते ही पूरे खेतीखान क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। जानकारी के मुताबिक प्रदीप बोहरा (34) पुत्र प्रताप सिंह बोरा निवासी तपनीपाल अपनी यूनिट से जो राजस्थान में है छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। लेकिन राजस्थान रेलवे स्टेशन में सैनिक की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक अभी सेना के द्वारा सिर्फ फोन पर सूचना दी गई है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि प्रदीप की मौत कैसे हुई, सेना ने सैनिक के शव को अपने कब्जे में लेकर यूनिट पहुंचा दिया है. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप सिंह के दो बच्चे है 7 साल व 4 साल का प्रदीप वर्तमान में राजस्थान में ड्यूटी पर था। जवान की मौत कैसे हुई इस संबंध में अभी कुछ पता नही चल पाया है।वहीं सैनिक के परिजन राजस्थान को रवाना हो गए हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें