नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

हल्द्वानी- नौकरी के नाम पर ऐसे करते थे धोखाधड़ी, ठगी कर माल उड़ाने जाते थे दुबई और मलेशिया, अब चढ़े पुलिस के हाथ, इतने का था इनाम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है यह तीनों वांछित अपराधी जिनके के ऊपर पुलिस द्वारा इनाम भी रखा गया था 2018 में यह तीनों शातिर ठगों ने हल्द्वानी निवासी एक युवक से नौकरी के नाम पर ₹900000 की धोखाधड़ी की थी पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि यह लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बनाने के बाद मलेशिया और दुबई भाग जाते थे पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात का भी पता चला है कि अब तक यह कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुके हैं जिसमें 60 से 70 लाख रुपए की ठगी का पता चला है। है लेकिन यह अपराध करने के बाद पहली बार पकड़े गए हैं, पुलिस ने इनको जयपुर से गिरफ्तार किया और हल्द्वानी लेकर आई इनमें से एक युवक और 2 महिला हैं जोकि युवक जयपुर और महिला उत्तराखंड की रहने वाली हैं फिलहाल पुलिस इनसे और गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) दिसंबर तक लगातार होंगी ये 14 भर्तियां, सरकारी नौकरी का मौका

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- यहां सीधे पेड़ से जा टकराई ऑल्टो, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 3 लोग घायल ऐसे हुआ हादसा

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता:- 1- रजत भुटानी पुत्र वंशीलाल भुटानी निवासी हाल पता C/O भगवान सहाय सैक्टर 17 नियर सैक्टर 16 की पुलिया प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जयपुर राजस्थान
2- दीपा भुटानी पत्नी रजत भुटानी निवासी उपरोक्त
3- किरन आर्या पुत्री शंकर कुमार आर्या निवासी ग्राम जाडापानी पोस्ट व थाना कौशानी जिला बागेश्वर हाल पता C/O भगवान सहाय सैक्टर 17 नियर सैक्टर 16 की पुलिया प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जयपुर राजस्थान
बरामदगी:- तीन अदद मोबाईल, तीन पासपोर्ट व कागजात

यह भी पढ़ें👉 नैनीताल- पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से जल्द मिलेगी निजात, शुरू हो रहा DM बंसल के ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बधाई) मालधनचौड़ की बेटी श्रेष्ठा कुमारी ने "स्वर्ण पदक " जीत कर बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान

पुलिस कार्यवाही:- दिनांक 05-01-2020 को वादी मुकदमा करन सिंह बोरा पुत्र दान सिंह बोरा निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी ने उक्त अभियुक्गणो के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि इनके द्वारा खुद के भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पर देकर उसको छला गया जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0एफआईआर न0 13/20 धारा 420/468/471/120बी भादवि बनाम उपरोक्त अभियुक्गण पंजीकृत किया गया। दौराने तफ्तीश अभियुक्त अंशू मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष अभियुक्तगणो के खिलाफ मा0न्या0 से गिरफ्तारी वारण्ट/उदघोषणा (82/83 सीआरपीसी) की कार्यवाही की गयी। किन्तु अभियुक्तगणो का पता स्थाई न होने के कारण धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही नही की जा सकी। जिस कारण श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्त रजत भुटानी पर 2500/- रुपये तथा किरन व दीपा भुटानी की गिरफ्तारी हेतु 1500-1500 रुपये के ईनाम घोषित किये गये इसके उपरान्त वर्तमान में प्रचलित ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त ईनाम घोषित अभियुक्तों को दिनांक 12/12/20 को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा उक्त जुर्म को कबूल करते हुए बयान किया कि हमारे द्वारा अब तक लगभग 60-70 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है। पहली बार पकडे गये है। ठगी करके हम मलेशिया व दुबई भाग जाते थे अब पुनः विदेश भागने की फिराक में थे तब तक पकडे गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - 30 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- बढ़ रहा कोरोना, अब ये मंत्री हुई कोरोना पॉजीटिव

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments