नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग के हो रहे खुलेआम उल्लंघन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने की वजह से कोरोनावायरस कोविड-19 जैसा घातक संक्रमण राज्य में फैलता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है क्योंकि जिस तरह शराब की दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को मजाक बना कर रखा गया है वह इस खतरनाक वायरस के फैलने के लिए बेहद घातक सिद्ध हो सकता है।

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने कहा अब तक गरीब जनता को जो भी थोड़ा बहुत राशन वितरित किया गया था वह समाप्त हो चुका है अतः फिर से सरकार को कम से कम गरीबों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं बहुत राशन बांट चुकी है अब उनकी हिम्मत भी जवाब दे रही है यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करें और राशन वितरण में राजनीति बिल्कुल भी ना हो इसके अलावा ओलावृष्टि व बरसात के कारण रवि की फसल व फल सब्जियों में हुए भारी नुकसान का तत्काल संज्ञान लेते हुए किसानों के नुकसान की भरपाई करने की बात भी कही।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “हल्द्वानी- सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को मजाक बना दिया: इंदिरा हृदयेश”
Comments are closed.
Achchha hota ager Neta pratipaksh Ne bhi mask lahaya hota.