लालकुआं। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले महेश जोशी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन करने के चलते उपचार के दौरान उनका निधन हो गया, समाजसेवी के निधन से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है, बबूर गुमटी के निवासी महेश जोशी उम्र 54 वर्ष क्षेत्र में तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते थे, वह अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, गत दिवस लालकुआं तहसील के समीप अर्ध बेहोशी की हालत में वह वहां अराइज नवीश का काम करने वाले लोगों को दिखाई दिए, जिन्हें तुरंत ही पहले हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय और उसके बाद भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति चिकित्सालय में ले जाया गया, कल रात्रि भोजीपुरा के राम मूर्ति अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी का कहना है कि महेश जोशी की जेब में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार कुछ लोगों को ठहराया है, उन्होंने कहा कि फिलहाल शव का बरेली में पोस्टमार्टम किया जा रहा है, उसके बाद शव उनके आवास में लाया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें