हल्द्वानी – SSP मीणा ने किया खुलासा, 12 घंटे में 12 तोला सोना के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • हल्द्वानी में SSP ने किया लाखों के जेवरात चोरी का खुलासा

हल्द्वानी- एसएसपी प्रहलाद मीणा ने भीमताल में हुई बड़ी चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि भीमताल से चोरी किए गए 12 तोला सोने के जेवरात के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, पकड़ा गया शातिर चोर भवाली का रहने वाला अकील है बरामद किए गए सामान की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है, एसएसपी ने बताया कि एक दिन पूर्व घर से जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें चोरी के समान सहित अकील नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

SSP NAINITAL ने किया चोरी मामले का खुलासा, 12 घंटे में मिली पुलिस को सफलता

शातिर चोर ने भीमताल क्षेत्र में 12 तोला सोने के जेवरातों पर किया था हाथ साफ,
नैनीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के जेवरातों के साथ किया गिरफ्तार,

क्षेत्र की जनता ने जताया आभार, SSP नैनीताल ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

   *दिनांक 08.01.2024* को *विनीत जोशी पुत्र स्व0 श्री हेम चन्द्र जोशी* निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि *दिनांक 07.01.2024* को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके घर से *लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये।*
  जिसके आधार पर थाना भीमताल में एफ0आई0आर0 नं0 04/24 धारा 380 भा0द0वि0 में *अभियोग पंजीकृत किया गया।*

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर *तत्काल पुलिस टीम गठित* करते हुए *मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी* करने हेतु निर्देशित किया गया।
   *डॉ0 जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात* के मार्गदर्शन एवं *श्री नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक भवाली* के निर्देशन एवं *थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी* के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।  
   पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर *दिनांक 08.01.2023* को हल्द्वानी जाने वाले रास्ते मे प्रातः 06:58 बजे *चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान* निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से *लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।*

अभियुक्त से पूछताछ

अभिय़ुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : जनपद चमोली में कल भी सभी विद्यालयों में रहेगा अवकाश
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : लालकुआं में जब ट्रेन पानी कम होने का करती रही इंतजार

अभियुक्त का नाम-
आकिल खान उम्र 30 वर्ष पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर में बंद रहेंगे 14 सितंबर को स्कूल, आदेश जारी

बरामद माल का विवरण
1- सफेद धातु डायमंड टाप्स – 02 अदद
2-कंगन बड़े पीली धातु – 02 अदद
3- पीली धातु कान का टाप्स- 01 अदद
4- पीली धातु सोने की अंगुठी- 01 अदद
5- पीली धातु कान की गोल बाली- 02 अदद
6- पीली धातु की पैडल चैन सहित – 01 अदद
7-पीली धातु तिलहरी मय काले दाने – 01 अदद
8-पीली धातु मंगलसूत्र – 01अदद (कुल 12 तोला लगभग, अनुमानित कीमत मूल्य- 8,40,000.00रु0)
उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम की हौसला अफजाई हेतु 2,500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम
1-श्री जगदीप नेगी (थानाध्यक्ष भीमताल )
2-उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी (विवेचक)

  1. हे0का0 सुमित चौधरी
  2. का0 संजय नेगी
  3. का0 संजय साहनी
    06 का0 अरविन्द सिंह राणा
    07 का0 प्रकाश चन्द्र
    08 का0 राहुल राणा
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments