क्रिसमस के रंग के. वी. एम के संग
Haldwani – के. वी. एम. लामाचौरड़ में क्रिसमस का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, प्री प्राइमरी वर्ग के अनूठे अंदाज बच्चों ने अनुथे अंदाज़ में अल्फाबेट रैम्प वाक के जरिये सभी को मेरी क्रिसमस कहा, नन्हें मुन्हे बच्चों ने क्रिसमस जिंगल बैल धुन में जमकर नाचा. इसके अतिरिक्त कक्षा 6-8 के बच्चों ने सुन्दर क्रिसमस कैरोल गायन प्रस्तुत किया। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने बार्बी डांस एवं हिप हॉप प्रस्तुतिया दी। सेंटा ने अनोखे अंदाज में वैन से प्रवेश किया एवं बच्चों का टाफिया बाँटी, विद्यालय की शिक्षिका ज्योति पालीवाल ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रबन्धन श्री मंजुल भडारी एवं कमलेश भंडारी जी सभी को क्रिसमस को शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञातव्य हो 2023 का समापन विद्यालय में आगामी बार्षिक स्पोटर्स डे से किया जायेगा जो 29 एवं 30 दिसंबर को केवीएम पब्लिक स्कूल लामाचौड़ में होगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें