हल्द्वानी : सशक्त एकता उधोग व्यापार मंडल का आह्वान सभी दुकानदार भाईयों से अनुरोध की कल 10तारिख कोसुबह 9बजकर 30मीनट से 1बजे तक दुकानों को बंद रक्खे और एकता का परिचय देकर रैली को सफल बनाएं,
आज दिनांक 9/12/2024को बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार और उनके संवैधानिक व अंतराष्ट्रीय अधिकारों के उल्लंघन व अंतराष्ट्रीय अधिकारों के उल्लंघन पर व धार्मिक स्थलों व्यापारीयो के प्रतिष्ठानो पर तोड़फोड़ महिलाओं बच्चियों पर क्रुरता यौन उत्पीडन पर,
सशक्त एकता उधोग व्यापार मंडल उत्तराखंड विरोध करता हैऔर बंगलादेश सरकार का पुतला दहन करभारत सरकार से गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मांग करता है हिन्दू, बौद्ध,सिख, ईसाई,और अन्य संगठनों के सम्मान के लिए ठोस कदम उठाए और विश्व संगठनों से मिलकर ठोस कार्रवाई करें
प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह निगल्टिया ने कहा की लगातार हो रहे अत्याचार को सहन करना बर्दाश्त से बाहर है बांग्लादेश पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए यह मामला विश्व स्तर पर उठाना चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए,
प्रदेश महामंत्री ने कहा की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार विपक्ष घटनाएं महिलाओं और बच्चियों का यौन शोषण व्यापारी भाइयों के प्रतिष्ठानों को तोड़कर खत्म करने की कोशिश वह धार्मिक स्थलों को तोड़ना यह इसकी सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल भर्त्सना करता है, और विश्व स्तर पर मांग करता है, की बांग्लादेश पर दंडनीय कार्रवाई हो और जो आतंकवादी प्रवृत्ति के लोग हिंदू अल्पसंख्यकों पर ज़ुल्म ढाह रहे हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई हो,
महिला प्रदेश प्रभारी सीमा बत्रा ने कहा एक तरफ विश्व नारी शक्ति की बात करता है वहीं बांग्लादेश पर लगातार कृत्य किए जा रहे हैं जुल्म किया जा रहे हैं बच्चों पर जुल्म किया जा रहे हैं जो सहनीय नहीं है को सरकारों से मांग करते हैं इस पर ठोस कार्रवाई की जाए,
कार्यक्रम स्थल- कुसुमखेड़ा चौराहा
सशक्त एकता उधोग व्यापार मंडल उत्तराखंड ।।
कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह निगल्टिया व प्रदेश महामंत्री भुवन चंद्र भट्ट,के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश थुआल, प्रदेश सचिव चंदन बिष्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रताप जोशी, प्रदेश प्रवक्ता संजय त्यागी,जिलाध्यक्ष नैनीताल नरेश पाण्डे,प्रदेश महिला प्रभारी सीमा बत्रा, महिला प्रदेश महामंत्री ज्योति अवस्थी, जिला प्रभारी संजय बिष्ट, सह प्रभारी राहुल जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यतरूण वानखेड़े,प्रदेश प्रभारी गंगा साही, मंडल मुखानी अध्यक्ष भुवन सागुडी, कैलाश बिष्ट दीपक जोशी,बालम जोशी हर स्वरूप पाल,हिमांशी पडलिया, तरनजीत कौर,मंजू भट्ट, युवा प्रदेश सचिव दीप जोशी,युवा शहर अध्यक्ष सज्जन बत्रा, मयंक गोस्वामी,आयुश नागर, शेखर शर्मा, आदि लोग सम्मिलित हुए।।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें