- जंगलों की आग से मुनस्यारी हेली सेवा अभी भी ठप जबकि पिथौरागढ़ और चंपावत सेवा हुई बहाल
हल्द्वानी – कुमाऊं मण्डल के जंगलों में लगी आग और धुंध के चलते हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत को चलने वाली हेली सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया था और दो दिनों से हेली सेवा ठप रही थी वहीं आज मुनस्यारी को छोड़ कर पिथौरागढ़ और चंपावत की सेवाओं को शुरू कर दिया गया है नोडल अधिकारी एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि जंगलों में लगी आग और धुंध की वजह से हेली सेवा को रोका गया था क्योंकि हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान विजिबिलिटी काफी कम थी हलांकि अभी भी मुनस्यारी की ओर स्थिति उतनी सामान्य नहीं है इसलिए गौलापार से मुनस्यारी उड़ान सेवा फिलहाल कुछ दिन और बंद रह सकती है। मौसम साफ होने के बाद यह सेवा यथावत शुरू हो जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें