Ad

हल्द्वानी- लालकुआं के लापता टुक टुक चालक का 17 दिन बाद भी नही चला पता, परिजनो ने दिया धरना

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/लालकुआं– लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र निवासी टुकटुक चालक के लापता होने के 17 दिन बाद भी जानकारी नहीं मिलने की चलते लापता टुकटुक चालक रवि कोहली के परिजनों सहित ग्रामीणों ने लालकुआं तहसील पहुंचकर धरना दिया और पुलिस पर ठीक तरह से कार्य न करने के आरोप लगाए। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस महक में को 3 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि 3 दिन के भीतर लापता टुकटुक चालक रवि कोली को खोज कर नहीं लाई तो हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। धरना करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिमला जोशी, पुष्कर दानू, भगवान सिंह धामी, शंकर लाल, उमेद राम, रमेश कुमार शहीद दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

लालकुआं- पति की गुमशुदगी दर्ज करवाने के सम्बन्ध में।
मेरे पति रवि कोहली दिनांक 06.08.2023 की प्रातः 3 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताये निकले थे, जो अभी तक लौट कर घर नहीं आये हैं। मैं व मेरे परिवाजन उन्हें हर उस स्थान पर ढूंढ खोज रहे हैं जहां जहां उनके मिलने की संभावना है, हम अपने रिश्तोदारों को भी फोन कर पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं, किंतु मेरे पति का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पति के इस तरह चले जाने के कारण में व मेरा परिवार यह सोच कर अत्यधिक चिंतित, परेशान है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाये। मेरे पति का विवरण निम्नवत है :-
नाम- रवि कोहली, पिता का नाम-स्व० फकीर राम, उम्र-46 वर्ष, कद लम्बाई-5 फीट 4 इन्च, रंग-गोरा, शारीरिक बनावट दोहरा शरीर, चेहरा भरा हुआ, क्लीन शेव, आँख, कान, नाक औसत, सिर के बाल छोटे काले आगे से कुछ कुछ गंजापन, पहनावा – नीले रंग का लोवर, हाफ टी शर्ट मेहन्दी रंग की, पैरों में नीले रंग की चप्पल । पहचान चिन्ह – नाक के ऊपरी भाग में पुराना मस्सा।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments