हल्द्वानी -“किताबों का कौतिक” अब होगा हल्द्वानी में : 9, 10 और 11 फरवरी ’24

खबर शेयर करें -
  • “किताबों का कौतिक” अब होगा हल्द्वानी में : 9, 10 और 11 फरवरी ’24

हल्द्वानी – उत्तराखंड के छोटे कस्बों और शहरों से शुरू होकर “किताब कौतिक अभियान” देशभर में चर्चित हो गया है। “क्रिएटिव उत्तराखंड- कुमाउनी आर्काइव” टीम द्वारा कुमाऊँ के सभी जिलों में सफल आयोजन के बाद अब हल्द्वानी में पहली बार “किताब कौतिक” होने जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक दयाल पांडे और हेम पंत ने बताया कि आगामी 9, 10 और 11 फरवरी 2024 को एच. एन. इंटर कॉलेज (रामपुर रोड) में “हल्द्वानी किताब कौतिक” होगा। पिछले एक साल में टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल और नानकमत्ता में “किताब कौतिक” आयोजित हुए हैं, जिनमें अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं।

हल्द्वानी में रविवार 24 दिसंबर को एक तैयारी बैठक हुई। इस बैठक में हल्द्वानी, रुद्रपुर, लालकुआ, बिंदुखत्ता , काठगोदाम, खटीमा, टनकपुर और हरिद्वार से आए साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्य प्रेमियों ने शिरकत की। बैठक में उपस्थित सभी लोगों आयोजन को अधिक भव्य और सार्थक बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। यह निर्णय लिया गया कि आयोजन के दौरान 70 प्रकाशकों की लगभग 75,000 पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। साथ ही कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के लिए साहित्यिक परिचर्चा, पुस्तक विमोचन , फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान कोना, दूरबीनों से तारा अवलोकन, नेचर वॉक, पक्षी अवलोकन, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत , स्कूली बच्चों के क्विज, ऐपण, चित्रकारी और कविता वाचन प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। आयोजन की तैयारियों के लिए शीघ्र ही अलग अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएंगी।

रविवार की बैठक में ओहो रेडियो के संचालक आर. जे. काव्य, संस्कृति प्रेमी नरेंद्र टोलिया, पहरु पत्रिका के संपादक डा हयात रावत, साहित्यकार प्रो. प्रभा पंत, बाल कलाकार शिवांशु मेहता, डा. एल. एम. उप्रेती, डॉ. आशुतोष पंत, डॉ. सी. एस. नेगी, राजेन्द्र उपाध्याय, साहित्यकार जगदीश जोशी, विनोद पंत, तनुजा जोशी, मीमांसा आर्या, बसन्त पांडे, कमल जोशी, मुकेश कोहली, नितेश बिष्ट, नरेंद्र बंगारी, डॉ. सुनील पंत, ललिता कापडी, किरन, अशोक जोशी आदि मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments