HALDWANI BAJAR

हल्द्वानी- हल्द्वानी बाजार दिवाली तक जीरो जोन, यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- त्योहारों के मद्देनजर हल्द्वानी में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाते हुए बाजार को दिवाली तक जीरो जोन बनाया है साथ ही शहर के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है यह डायवर्जन प्लान 14 नवंबर रात्रि 9:00 बजे तक लागू रहेगा वही रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरगम सिनेमा के मैदान में पार्किंग किया जाएगा इसके अलावा बरेली रोड से शहर आने वाले वाहनों को मेडिकल चौकी के सामने मुख्य मार्ग में एक और शहर से आने वाले छोटे वाहनों को सरस पार्किंग में पार्क किया जाएगा इसके अलावा दो पहिया वाहनों को नानक स्वीट्स के किनारे पार्किंग एवं महिला अस्पताल के सामने पार्किंग किया जाएगा, अब जानिए ट्रैफिक रुट…

गैरसैंण- शहरी क्षेत्रों में मात्र 100 रुपये में मिलेगा पानी का कनेक्शन, CM रावत ने किया ऐलान

धनतेरस एवं दीपावली महोत्सव के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था दिनांक-10.11.2020 से दिनांक-14.11.2020 तक प्रातः 09ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक लागू रहेगा। बड़े वाहनों, रोडवेज बसों/निजी/सिडकुल की बसों का डायवर्जन यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) DM के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, पेयजल दुरुपयोग पर 42 वाशिंग सेंटर को नोटिस, दो के कनेक्शन काटे

छोटे वाहनों का डायवर्जन

1- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति0 से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति0 काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गाॅधी इण्टर काॅलेज ति0 से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
2- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति0 से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से काॅलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
4- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
5- रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को काॅलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडाॅट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री काॅलेज ति0 से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल काॅ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई0टी0आई0 ति0 रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी/लालकुआं - आवारा पशुओं को पकड़ने का काम शुरू, स्वामियों के ऊपर भी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

BREAKING- देहरादून- हाईस्कूल और इंटर की प्राइवेट व संस्थागत छात्रों के लिए आवेदन तिथि में बदलाव, देखिए आदेश

प्रवेश वर्जित स्थान-किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। बाजार क्षेत्र जीरो जोन रहेगा।


पार्किंग व्यवस्था-रामपुर रोड से शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरगम सिनेमा के मैदान में पार्क किया जायेगा। बरेली रोड से शहर में आने वाले वाहनों को मेडिकल चौकी के सामने मुख्य मार्ग के एक ओर एवं शहर में आने वाले छोटे वाहनों को सरस पार्किंग में पार्क किया जायेगा। दोपहिया वाहनों को नानक स्वीट्स के किनारे पार्किंग में एवं महिला अस्पताल के सामने पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

गैरसैण- उत्तराखंड के 20 साल के इतिहास की सबसे बड़ी घोषणा, 25 हजार करोड़ से होगा गैरसैंण का विकास: CM

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

2 Comments
Inline Feedbacks
View all comments