कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी पूरी

हल्द्वानी- प्रत्येक बूथ पर इतने लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन, DM ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल ने जोनल एवं नोडल व आईआरटी अधिकारियो की बैठक ली। उन्होने कहा कि प्रथम चरण का वैक्सीनेशन शनिवार (16 जनवरी) को होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के वैक्सीनेशन बूथों की सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लेें साथ ही वैक्सीन रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि शनिवार को जनपद के तीन बूथों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, मेडिकल कालेज हल्द्वानी तथा बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल मे वैक्सीनेशन होगा। उन्होने कि प्रत्येक बूथ पर 100 लाभार्थियों को ही टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण हेतु वही लाभार्थी वैक्सीनेशन बूथ मे आयेंगे जिनको मैसेज आया हो या जिनको फोन द्वारा अवगत कराया हो। लाभार्थियो को वैक्सीनेशन हेतु आईडी (कोई भी एक परिचय पत्र) अनिवार्य रूप से लानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - इन तारीखों को होगा समूह 'ग' की भर्ती परीक्षा का आयोजन

यह भी पढ़ें👉 देहरादून- (अच्छी खबर) CM रावत ने किया मुक्तेश्वर डॉप्लर वेदर रडार स्टेशन का उद्घाटन, ऐसे मिलेगी मदद


जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के दृष्टिगत वैक्सीनेशन बूथ के भीतर किसी भी व्यक्ति अथवा मीडिया का प्रवेश वर्जित होगा। उन्होने निर्देश दिये कि बूथ के भीतर मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित होगी साथ ही प्रत्येक बूथ के बाहर एम्बूलैंस की व्यवस्था भी रहेगी। आईआरटी, जोनल एवं नोडल अधिकारी दिये हुये दायित्यों का बखुबी निर्वहन करेगे तथा बूथ पर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट मानकों के अनुसार चिन्हित बैगों में रखवायेंगे तथा डिस्पोज करवायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा अपडेट

यह भी पढ़ें👉 नैनीताल जिले की कमान तेज तर्रार आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी के हाथों, ये रहेंगी चुनौती


जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहा है। 16 जनवरी को तीन बूथों पर तथा 18 जनवरी को 10 बूथों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। इसी तरह वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद मे 35 साईट चिन्हित की गई है। उन्होने आरटीओ को निर्देश दिये कि वे पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही वाहन रिजर्व मे भी रखेंगे ताकि जरूरत पडने पर तुरन्त वाहन उपलब्ध कराये जा सकेें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अगर जानवर को सड़क पर छोड़ा, तो FIR, DM के निर्देश

यह भी पढ़ें👉 देहरादून- (बड़ी खबर) 13 IPS के तबादले, कई जिलों के बदले कप्तान देखें लिस्ट

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments