हल्द्वानी- DM की सख्ती का असर, हलकान अधिकारी लगे काम पर, 45 वाहन सीज, 216 का चालान

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– हल्द्वानी में अब अधिकारियों पर जिला अधिकारी की सख्ती का असर दिखने लगा है पिछले दिनों बैठक में परिवहन विभाग के संभागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस दिए जाने के बाद अब हलकान अधिकारियों ने कार्रवाई करनी शुरू की है परिवहन विभाग अब अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ रहा है मंगलवार को भी यह कार्रवाई हुई।

हल्द्वानी परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान हल्द्वानी शहर एवं लाल कुआं क्षेत्र में चलाया गया जिसमें15 प्रवर्तन टीम लगाई गई थी ( जिसमें 1 एआरटीओ, 2 इंटरसेप्टर , 5 फ्लाइंग स्क्वाड के साथ ही 7 मोटरसाइकिल स्क्वाड शामिल थे। लालकुआं क्षेत्र में लगातार भारी वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी जिस पर २ प्रवर्तन टीम व बाइक स्क्वाड को प्रवर्तन हेतु लगाया गया था । जिन्होंने 216 वाहनों का चालान किया और 45 वाहन सीज किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) IAS दीपक रावत ने काठगोदाम वैली ब्रिज का क्या निरीक्षण, दिए ये निर्देश

साथ ही बसों में टिकट न देना की बात संज्ञाओं में आयी व ऑटो में ओवरलोडिंग अतिरिक्त सीट लगा कर सवारी बैठाने की शिकायत भी मिल रही थीअभियान का विशेष ध्यान भार वाहनों में ओवरलोडिंग , प्रेशर हॉर्न , बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना , बस में टिकट न देना एवं लॉगबुक न रखा जाना , बिना हेलमेट व सीट बेल्ट , बिना परमिट वि फिटनेस के वाहन। जलाना , ऑटो में एक्स्ट्रा सीट लगा कर चलना आदि।

जो ऑटो सीज किए गए हैं अगर उनके अतिरिक्त सीट लगी होगी तो आर आई (तकनीकी) की रिपोर्ट लग कर गाड़ी रिलीज़ की जाएगी और अगर एक्स्ट्रा सीट लगी होगी तो फिटनेस कैंसिल को जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) कैबिनेट के साथ साथ दायित्वधारियों की निकल सकती है लाटरी
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) काठगोदाम पुल का कार्य पूर्ण होने तक ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

टीम में एआरटीओ रश्मि भट्ट एवं टीटीओ गुरमुख सिंह क्षेत्र ,टीटीओ गोविंद सिंह एवं टीटीओ प्रमोद कर्नाटक कालाढूंगी रोड ,टीटीओ शांति प्रसाद एवं टीटीओ सचिन नैनीताल रोड , टीटीओ जगदीश कुमार रामपुर रोडसमस्त 7 बाइक स्क्वाड्स जिसमें सब इंस्पेक्टर (परिवहन) शामिल थे , को बिना हेलमेट , स्कूल के आस पास बच्चे ट्रिपल राइडिंग एवं बिना लाइसेंस व सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments