हल्द्वानी – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्राइवेट हाॅस्पिटल एवं सुशीला तिवारी अस्पताल को चिन्हित किया गया है। इन अस्पतालो में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत जोनल मजिस्टेªटो की तैनाती कर दी गई है।
उन्होने बताया है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए डाॅ. एचसी जोशी संयुक्त निदेशक पशुपालन (मो. 9410371101) को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है इनके साथ एसटीएच के रोगी नियंत्रण कक्ष के एचआईएस गुरूरानी (मो.8755359420) सम्बद्ध रहेगे। इसी प्रकार साईं, नीलकंठ तथा बृजलाल अस्पतालों के नोडल अधिकारी पीके सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि (मो.9412963713) जोनल मजिस्ट्रेट होगे इनके साथ साईं हाॅस्पिटल के विजय (मो.9639864155), नीलकंठ हाॅस्पिटल के नवीन (मो. 8077622358) तथा बृजलाल हाॅस्पिटल के एसएन दास (मो. 9756600057) को सम्बद्ध किया गया है।
उन्होने बताया कि विवेकानन्द, कृष्णा तथा बाॅम्बे हाॅस्पिटल के नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार गौड जिला पर्यटन अधिकारी (मो. 9012353111) को बनाया गया है इनके साथ विवेकानन्द केे अस्पताल के दीपक पनेरू (मो. 9411161101), कृष्णा हाॅस्पिटल के डाॅ. हरभजन सिंह (मो. 9837003915) तथा बाॅम्बे हाॅस्पिटल के सजनीध मिश्रा (मो. 917466079) को सम्बद्ध किया गया है। उन्होने बताया कि डाॅ. एमएस गुन्जयाल जिला आयुर्वेदिक अधिकारी (मो. 9927407109) को सेन्ट्रल, सिद्धि विनायक तथा सुबह हाॅस्पिटल के जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्व दिया गया है इनके साथ सेन्ट्रल हाॅस्पिटल के ओपी शर्मा (मो. 7500445111), सिद्धि विनायक हाॅस्पिटल के डाॅ. संजय सिंह (मो. 9690509428) तथा सुबह हाॅस्पिटल के ललित खुल्बे (मो. 8126536338) को सम्बद्ध किया गया।
डाॅ. पीएस भण्डारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मो. 9756696810) को कल्याण, माॅ जगदम्बा हाॅस्पिटल तथा एसके नर्सिंग होम के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है इनके साथ कल्याण हाॅस्पिटल के डाॅ. मोहित कपिल (मो. 9917264763), माॅ जगदम्बा हाॅस्पिटल के डाॅ. विक्रम सिंह (मो. 9756970838) तथा एसके नर्सिंग होम के डाॅ. एस के गुप्ता (मो. 8171298621) को सम्बद्ध किया गया है।
जारी आदेश में जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त जोनल मजिस्टेªटो को निर्देशित किया है कि वह आवंटित अस्पातलों का नियमित निरीक्षण करेगे तथा सैक्टर मजिस्टेट से समवन्य कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे तथा मरीजों तथ उनके तीमादारों की समस्याओं का निराकरण भी करेगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: यहाँ चलती कार अचानक बनी आग का गोला
उत्तराखंड: ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री ने किया 32 नई विकास योजनाओं का शुभारंभ
नैनीताल : यहां DM के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा 15 साल पुराने अवैध अतिक्रमण को हटाया
(बाल कविता) मेरी मित्र परछाई , क्या है तुम्हारी सच्चाई
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) ज्वैलर्स चोरी कांड Update, पुलिस एक्शन मोड में
चमोली: विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने व बंद करने के समय में किया गया परिवर्तन
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ, खेल और इंफ्रास्ट्रक्चर में कई घोषणाएं
उत्तराखंड: साइबर ठगों के डर में फंसी प्रोफेसर, भाई की हिम्मत बनी सहारा
उत्तराखंड: पूर्व प्रेमी की हत्या मामले में महिला व उसके प्रेमी को उम्रकैद
उत्तराखंड मे यहाँ लगी भीषण आग, ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत ! 
