- गड्डो से परेशान हो कर पार्षद ने गड्ढे में बैठ कर किया प्रदर्शन।।
हल्द्वानी– तल्ली हल्द्वानी में ओपन यूनिवर्सिटी वाली सड़क लगभग 9 माह पहले बनाई गई है और बड़े बड़े गड्ढे होने लगे है। परेशान हो कर पार्षद ने मौके पर ही धरना दिया व बताया कि पूर्व में अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक सड़क में कोई कार्यवाही नही की गई वही बरेली रोड में धनमिल के पास बड़े बड़े गड्ढे हो गए है।
पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि ct मजिस्ट्रेट महोदया को अवगत कराया गया तो एक दो गड्डो में रोड़ी डाल दी गई जिससे लोग चोटिल हो रहे है आज प्रातः वक्त एक साइकिल सवार गड्ढे में गिर भी गए जिससे लोग ग़ुस्सा होने पर मौके पर प्रदर्शन किया। वही पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि अब यदि जल्द सभी गड्ढे नही भरे गए तो उक्त स्थान पर धरना दिया जाएगा छेत्र की देवतुल्य जनता के साथ इस दौरान भुवन जोशी,गोविंद अधिकारी,पवन जोशी,रमेश चन्द्र पाठक,धर्मेंद्र कश्यप,हिमांशु,शैलेन्द्र तिवाड़ी, दया ,नीरज आदि लोग थे।।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें