हल्द्वानी : (बड़ी खबर) कल इन इलाकों का रहेगा रूट डायवर्जन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

दिनांक 10/11.08.2024 को मुखानी चौराहे से सेन्ट्रल अस्पताल तिराहे तक वृक्षों के कटान कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 10/11.08.2024 को प्रातः 10:00 बजे से 17:00 बजे तक प्रभावी रहेगा

1- कठघरिया/ब्लॉक रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन ऊँचापुल तिराहे से डायवर्ट होकर चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- कमलुआ गांजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन-

■ कुसुमखेड़ा तिराहे से डायवर्ट होकर ऊँचापुल तिराहे से चौफला चौराहा, चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य में आज इन जिलों में आफत की बारिश

■ हनुमान मंदिर तिराहे से आरटीओ रोड होते हुए छडायल चौराहे से देवलचौड से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- गैस गोदाम रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन-

■ सेंट्रल अस्पताल तिराहे से डायवर्ट होकर कुसुमखेड़ा तिराहे से ऊँचापुल तिराहे होते हुए चौफला चौराहे से चम्बल पुल, पनचक्की से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ गैस गोदाम रोड से छड़ायल चौराहा होते हुए देवलचौड़ से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) खतरे के निशान पर गौला, 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, गौला पुल पर भी यातायात बंद

4- पनचक्की चौराहे से लालडॉट तिराहे की ओर आने वाले समस्त वाहन चम्बल पुल से डायवर्ट होकर चौफला चौराहे से ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- कालाढूंगी तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर आने वाले समस्त वाहन मुखानी चौराहे से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम/धानमिल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- धानमिल तिराहे से मुखानी चौराहे की ओर आने वाले समस्त वाहन कियाशाला तिराहे से डायवर्ट होकर लाईफलाईन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 5 स्टेट हाईवे सहित 39 मार्ग जिले में बंद, आफत की बारिश जारी

7- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से वर्कशॉक लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहे से हाईडिल गेट से पनचक्की होते हुए चम्बल पुल से चौफला चौराहे से ऊँचापुल, कालाढुंगी की ओर जायेंगे।
8- बाजपुर बस स्टैण्ड से बाजपुर / रामनगर के लिए होने वाली प्राईवेट बसों का संचालन कुसुमखेड़ा तिराहे से होगा।

8- सेंट्रल अस्पताल तिराहे से मुखानी चौराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments