हल्द्वानी -(बड़ी खबर) मतगणना वाले दिन शहर के रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना हेतु यातायात व्यवस्था, रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था जनपद नैनीताल
  • डायवर्जन प्लान दिनांक 04.06.2024 (मंगलवार) की प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक लागू
         ' *डायवर्जन*

👉 रामपुर रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी होते हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

👉 बरेली रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

👉 कालाढूंगी रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन ऊँचापुल/लालडांट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) हल्द्वानी काठगोदाम में सुबह से अब तक 306 MM रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जिले में 57 रास्ते बंद

👉 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले व रामपुर रोड/बरेली रोड को जाने वाले समस्त वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड होते हुए बरेली रोड/ रामपुर रोड को जायेंगे।

👉 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले व कालाढुंगी रोड को जाने वाले समस्त वाहन कॉलटैक्स तिराहा/ हाईडिल से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे होते हुए लालडांट तिराहे से कालाढुंगी रोड की और जायेंगे।

👉 तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहन तिकोनिया चौराहे से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होते हुए काठगोदाम की तरफ जायेंगे।

👉 पनचक्की तिराहे से दोनहरिया की ओर आने वाले समस्त दुपहिया /चौपहिया वाहन पानी की टंकी से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 समस्त भारी वाहन लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 04.06.2024 को समय प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे।

समस्त भारी वाहन बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे

रोडवेज/ केएमयू/ निजी बसों हेतु डायवर्जन प्लान

👉 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज/केमू की बसें नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड से गोलापुल होते हुए ताज चौराहे से केएमयू/रोडवेज स्टेशन आयेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : जनपद चमोली में कल भी सभी विद्यालयों में रहेगा अवकाश

👉 रोडवेज/ केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज/ केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड नारीमन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।

👉 रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से तिकोनिया की तरफ रोडवेज/केमू/ निजी बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 *जीरो जोन/बैरियर डयूटी*

👉 डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के बाई ओर का भाग) भोटिया पड़ाव चौकी से, डिग्री कॉलेज तिराहा (पैट्रोल पंप) से आवास विकास तिराहा नैनीताल रोड तक, डिग्री कॉलेज तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल नैनीताल रोड तक लोकसभा निर्वाचन मतगणना से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के समस्त छोटे चौपहिया व दुपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां प्रशासन ने 70 एकड़ जमीन पर लिया कब्जा

👉 कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक समस्त छोटे चौपहिया व दुपहिया वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा। केवल मतगणना से डयूटी से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के वाहन आ सकेंगे।

👉 पानी की टंकी से कुल्यालपुरा की ओर व दोनहरिया तिराहे से एम०बी० इंटर कॉलेज की ओर समस्त छोटे चौपहिया व दुपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

         *पार्किंग व्यवस्था*

1- पार्टी पदाधिकारीयों/पत्रकार बन्धुओं/ हल्द्वानी एवम लालकुआं विधानसभा के अभिकर्ताओं हेतु पार्किंग- एम०बी० इंटर कॉलेज ग्राउण्ड

2-पुलिस/प्रशासन अधिकारीगणों हेतु पार्किंग-
ठंडी सड़क /परख इमेजिंग

3-पुलिस/प्रशासन के कर्म०गणों हेतु पार्किंग-
गुरू तेगबहादुर स्कूल व खालसा इंटर कॉलेज ग्राउण्ड।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments