हल्द्वानी- आवारा जानवरों से शहर को निजात दिलाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है ना तो नगर निगम गंभीर है और ना ही जिला प्रशासन और खामियाजा मासूम लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है एक बार फिर ऐसा ही हादसा हुआ है जहां एक परिवार की खुशियों पर आवारा जानवरों में ग्रहण लगा दिया। 22 फरवरी को बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी 32 वर्षीय मनोज जोशी को सांड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भी नगर निगम और प्रशासन की नींद नहीं टूटी। खानापूर्ति के लिए एक दिन सांड पकड़ने का अभियान चला। अब बेसहारा सांड ने घर के बाहर खड़े अधेड़ व्यक्ति को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। एसटीएच में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। मुखानी थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार में रहने वाले 39 वर्षीय विक्रम
डसीला अपना ही छोटा मोटा कारोबार करते थे। बेटा और बेटी पढ़ रहे हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार, सोमवार को विक्रम घर के बाहर गेट पर खड़े थे और उनका मुंह मकान की और था । इस बीच पीछे से अचानक बेसहारा सांड आया और उन्हें सींग से हवा में उछाल दिया। पटककर वह जमीन में गिरते ही अचेत हो गए। स्वजन उन्हें डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर
गए। मेडिकल जांच में सिर की नस फटने और हड्डी टूटने की बात सामने आई। डाक्टरों ने आपरेशन कर दिया था। बुधवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से स्वजन में कोहराम है। बेसहारा सांड लोगों पर आए दिन हमले कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय निवासी व एडवोकेट मोहन बिष्ट का कहना है कि कुछ दिन पहले एक बेसहारा सांड ने उनके ऊपर भी हमला किया था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें