देहरादून-(Job Alert) देहरादून समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरसी) व संकुल पद थे यह रिसोर्स पर्सन (सीआरसी) की आउटसोर्स से नियुक्ति प्रक्रिया जल्द प्रारंभ हो सकती है। शिक्षा निदेशालय ने जो आवेदन नियमावली शासन को भेजी है, उसे शासन स्तर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
विद्यालयी शिक्षा को अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेशभर में 285 बीआरसी और 670 सीआरसी की नई नियुक्ति करने का सरकार ने फैसला लिया है। पहले इन पदों पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता था, लेकिन प्राप्त पूर्व रिकार्ड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ब्लाक और संकुल में कार्यरत बीआरसी सीआरसी शिक्षकों को वापस मूल पदों पर भेजने का निर्णय लिया और यह पद आउटसोर्स से भरने का निर्णय लिया। शिक्षा विभाग ने। बकायदा इसकी नियमावली बनाई और मंजूरी के लिए शासन को भेजी है। शिक्षकों को वापस मूल पदों पर भेजने और बीआरसी और सीआरसी के पदों पर नये युवाओं को मौका देने के पीछे तर्क यह है कि विद्यालयी शिक्षा को अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को मौका दिया जाए तो इस जिम्मेदारी को वे संभाल सकते हैं। सरकार का यह निर्णय शिक्षक संगठनों को रास नहीं आया उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन विभाग ने अपने निर्णय को वापस नहीं लिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें