हल्द्वानी- हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने मेयर पर विपक्षी पार्षदों की उपेक्षा करने की बात कही है। इस दौरान सभी कांग्रेसी पार्षदों के साथ नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बेल में आकर जमकर विरोध किया, साथ ही मेयर और नगर आयुक्त पर भेदभाव के आरोप लगाए है। इस कार्यकाल की अंतिम बोर्ड बैठक में आज बजट भी पेश किया गया।
अपने वार्डों की उपेक्षा से नाराज अधिकतर पार्षदों ने हंगामा करते हुए कहा कि फायदे के बजाय नगर निगम को तीन करोड़ के घाटे का बजट दिखाया जा रहा है, वहीं बोर्ड बैठक समाप्त होने के बाद मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए हैं। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी पर मानहानि का दावा करने की बात कहि है, मेयर ने कहा कि रवि जोशी बेवजह आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं मेयर ने कहा कि रवि जोशी कहीं और से तोते की तरह संचालित होते हैं जो होटल में बैठक करते हैं और बोर्ड मीटिंग में नीचे बैठ जाते हैं ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें