हल्द्वानी-हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के कॉलेज की बिल्डिंग के छत में चढ़ने की खबर से हड़कंप मच गया। मौके पर कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के विद्यालय परिसर में अधिवेशन कराए जाने को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रिश्मी लमगढ़िया विरोध कर रही है। उनका कहना है कि कॉलेज में एबीवीपी का अधिवेशन नहीं होना चाहिए। वहीं पुलिस प्रशासन लगातार रश्मि को मनाने का प्रयास कर रहा है। रश्मि लमगड़िया कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय भवन के छत पर चढ़ी है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन उन्हें नीचे उतरने की अपील कर रहा है। गौरतलब है कि इस वर्ष छात्र संघ के हुए चुनाव में एबीवीपी के कार्यकर्ता रही रिश्मी लमगड़िया ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत कर वह छात्रसंघ अध्यक्ष बनी है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें