हल्द्वानी -(बड़ी खबर) जिले को मुख्यमंत्री धामी, आयुर्वेदिक अस्पताल की देंगे सौगात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी -30 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिले के दौर में आ रहे हैं जहां हल्द्वानी में वह ईजा- बैणी महोत्सव में शिरकत करेंगे, इस दौरान करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री धामी जिले को कई सौगातें देंगे। CM द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्द्वानी को 50 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत 50 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जनता को समर्पित करेंगे, तो वही भीमताल क्षेत्र में भी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन के का भी लोकार्पण करेंगे। कुमाऊं के नोडल और जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी महेंद्र गुंजियाल ने बताया कि 989.17 लाख की लागत से हल्द्वानी स्टेडियम के पास 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण हुआ है जो कि मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा भीमताल में 70.5 लाख की लागत से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नयेली अनावासी भवन का भी लोकार्पण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर - जौलकांडे की नेहा बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - चार धाम यात्रा को लेकर आज एक के बाद एक कई आदेश हुए जारी

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी महेंद्र गुंजियाल ने बताया कि आयुर्वेद के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए 233.71 लाख की लागत से भीमताल में जनपदीय औषधि भंडार एवं आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री धामी के हाथों होगा इसके अलावा भीमताल क्षेत्र में ही 10 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का 635.14 लाख की लागत से शिलान्यास होगा जो की आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से बेहतर उपचार करने में सक्षम होगा। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर जिले में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बेहतर करने के लिए जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भविष्य में चिकित्सालयों के साथ ही बेहतर चिकित्सा से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मिलेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments