हल्द्वानी -(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत ने ली जिला विकास प्राधिकरण की बैठक, आवासीय नक्शो को लेकर यह निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारी को अहम दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया आज नैनीताल एवं भीमताल क्षेत्र में निर्माण से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं। जो की बोर्ड बैठक में रखे जाते हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ पुनर्निर्माण के मामले बोर्ड बैठक में आए हैं, जिनको अनुमति दी गई है, लेकिन प्राधिकरण ने उनको पुनर्निर्माण की अनुमति शर्तों के साथ दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आवासीय मानचित्र को पास कर व्यवसायिक कार्य नहीं किए जाएं। वही प्राधिकरण द्वारा नैनीताल शहर में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को नगर पालिका को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि प्राधिकरण का कार्य सार्वजनिक शौचालय बनाने का था, लेकिन उसे चलाने का काम नगर पालिका द्वारा किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : (बड़ी खबर) मुख्य अभियंता सहित 4 कर्मचारी मिले नदारद, वेतन रोकने के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में कोऑपरेटिव सचिव समेत दो की मौत

धार्मिक पर्यटन वाले क्षेत्रों में भी सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने को लेकर उनके द्वारा सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि मानस माला मंदिर मिशन के तहत सभी मंदिरों के आसपास सार्वजनिक शौचालय बेहद जरूरी है, जिससे दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके। बैठक में जिलाधिकारी एवम प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंदना सिंह, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, संयुक्त सचिव ऋचा सिंह, टाउन प्लानर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments