Ad

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) सिस्टम पर हावी निष्कासित ग्राम प्रधान, DM तक पहुचा मामला

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– गुरुवार को पूर्व दर्जा हरीश पनेरू के नेतृत्व में ओखलकांडा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय हल्द्वानी में प्रदर्शन कर ओखलकांडा विकासखंड में हो रहे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के खेल की शिकायत की। तथा बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण जनता के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसमें निष्कासित ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों की भी संलिप्तता है।

इसलिए विभिन्न स्तर की जांचों को भी दबाया जा रहा है तथा सरकारी धन का खुलेआम ग़बन किया जा रहा है जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बिंदुवार अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर कोई परिवर्तन नहीं दिखा दिया गया तो ओखलकाडा कार्यालय में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल कर उग्र आंदोलन किया जाएगा । ज़रूरत पढ़ने पर ऐसे अधिकारियों को जनता के सामने खड़ा करके उनके कारनामे उजागर किए जाएंगे । इसके लिए इसके लिए शासन प्रशासन आंदोलनकारियों को जो भी सजा देगा वो भुगतने को तैयार हैं। लेकिन सरकारी योजनाओं का पैसा मात्र कुछ लोग की जेब में नहीं भरने दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में कार्य संस्कृति में बदलाव लाने भ्रष्टाचारमुक्त योजनाओं का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सोबन सिंह, गोपाल चिलवाल, प्रकाश आर्य, गिरीश आर्य, कुंदन सिंह, दीपू सनवाल, सुरेश चन्द्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments