हल्द्वानी -(बड़ी खबर) खनन माफियाओं पर एक करोड़ 73 लाख का जुर्माना, बड़ा सवाल क्या अवैध खनन का माल़ खरीदने वाले क्रेशर पर भी होगी कार्रवाई ?

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : नैनीताल जिले में अवैध खनन का खेल लगातार जारी है इसी के तहत अवैध खनन पर खनन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है अपर निदेशक खनन भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई हल्द्वानी राजपाल लेघा द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में दो जगहों पर गड्ढे खोदकर किए गए अवैध खनन पर जुर्माना लगाया गया है कार्रवाई में एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली और तहसीलदार कालाढूंगी समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे सेमलचौड़ में गड्ढा खोदकर अवैध रूप से खनन किया गया था जिसमें ₹308 प्रति घन मीटर की दर से 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है, तो वही दूसरे गड्ढे में भी अवैध खनन पर 1करोड़ 47 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - DM के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चैक किए शहर में लगे फायर हाइड्रेंट, यहां नही चला

आज दिनांक 17.10.2022 को खनन एवं राजस्व विभाग द्वारा तहसील कालाढूंगी क्षेत्रान्तर्गत औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मुकेश चन्द्र निवासी विजयपुर धमोला तह० कालाढूंगी द्वारा ग्राम सेमलचौड़ तह० कालाढूंगी जिला नैनीताल में अपनी निजी नाप भूमि में दो अलग-अलग स्थानों पर गढ्ढा खोदकर अवैध खनन किया गया है जिसका विवरण निम्नवत् है ।

अतः उपरोक्तानुसार उक्त दोनों गढ्ढों में से कुल 40432 घनमीटर उपखनिज का अवैध खनन किया गया जो कि उत्तराखण्ड खनिज ( अवैध खनन परिवहन एवम् भण्डारण का निवारण) नियमावली 2021 एवम् खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 23 सी का उल्लंघन है। इस प्रकार कुल रू0 01,73,85,948, 100/- (एक करोड़, तिहत्तर लाख पिचासी हजार नौ सौ अडतालिस मात्र) जुर्माना वसूलने की संस्तुति की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - (बड़ी खबर) इस बार सामान्य से 60 फ़ीसदी अधिक होगी बारिश

साथ ही यह भी अवगत कराना है कि उक्त स्थान पर ही दिनांक 24.05.2022 को खनन एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निवासी विजयपुर धमोला का ग्राम सेमलचोड़ के खाता सं0 60 के खसरा सं0 231 मध्ये अवैध खनन पोकलैण्ड (वाल्वो कम्पनी) के द्वारा किया जा रहा था। मौके पर खनन स्थल से कुछ दूरी पर दो डम्पर एवं पोकलैण्ड मशीन को भागते हुए पकड़ा गया।

पोकलैण्ड मशीन को सीज कर सील निवासी विकमपुर बाजपुर जनपद उधमसिंह नगर को सुर्पुदगी दी गयी थी एवं दो डम्परों को भी सीज कर पुलिस चौकी बेलपड़ाव में खड़ा कर दिया गया था। तत्समय मौके पर द्वारा 1303 घनमीटर उपखनिज का अवैध खनन किया गया था जिस हेतु रू0 4,01,380.00 की धनराशि भूस्वामी पर आरोपित करने की संस्तुति की गई जो उनके द्वारा अतिथि तक जमा नहीं करायी गई है। उक्त सीज पोकलैण्ड मशीन का पार्ट नं0 146527 एवं सीरीयल नं० सी210023 है जो कि आतिथि तक सीज है परन्तु आज दिनांक को निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त सीज मशीन द्वारा ही मौके पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिस हेतु कालाढूंगी तथा पूर्व में पोकलैण्ड मशीन सुर्षुदगी लेने वाले निवासी विक्रमपुर बाजपुर जनपद उधमसिंह नगर के विरूद्ध पुलिस थाना, कालाढूंगी में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा की जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments