The Teachers Show

हल्द्वानी- देश भर में पहचान बनाता “द टीचर्स शो” ऐसे हुई शुरुआत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी से संचालित होने वाला “द टीचर्स शो” पूरे देश में अपनी छाप छोड़ रहा है अपने अलग नजरिए और कुछ हटकर कर दिखाने की चाहत रखने वाले डॉ देवकीनंदन भट्ट ने इस शो को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है, उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से शुरू होने वाला “द टीचर्स शो” पूरे भारत के स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक विशेष प्रेरणादायक शो बन चुका है। यही नहीं शिक्षाविद, विद्वान और छात्रों को भी इस शो से नई सीख मिल रही है। इस शो के आयोजक और सरकारी स्कूल में शिक्षक डॉ देवकीनंदन भट्ट और उनके सहयोगियों द्वारा शिक्षकों के लिए यह एक नया प्लेटफार्म तैयार किया गया है जिसकी आज हर जगह चर्चा हो रही है।

जानिए कैसे शुरू हुआ “द टीचर्स शो

The Teachers’ Show ( द टीचर्स शो )
कला ,साहित्य ,संस्कृतिकर्मी शिक्षकों से वार्ता का यह लाईव कार्यक्रम दिनांक 14 जून 2020 को प्रारम्भ हुआ था । रोज शाम 7 बजे से सोशल मिडिया फेसबुक पर चलने वाले इस लाइव शो में उत्तराखंड के शिक्षकों सहित दिल्ली ,हरियाणा ,राजस्थान, कर्नाटक,तमिलनाडु ,महाराष्ट्रगोवा , दमन-दीव ,हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक,केरल, मध्यप्रदेश,पर.बंगाल आदि के कला ,साहित्य ,संस्कृतिकर्मी शिक्षक वार्ता में भाग ले चुके हैं । शो के मुख्य आयोजक डा.देवकीनंदन भट्ट एवं सह आयोजक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं । सीसीआरटी ( सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण संस्थान ) के पूर्व निदेशक डा.गिरीश जोशी इस शो में विशेष टिप्पणीकार के रूप में आते हैं ,उनके साथ ही देश के जाने माने उद्घोषक डा.हेमंत बिष्ट (सेवानिवृत राजकीय शिक्षक ) और मुकेश प्रसाद बहुगुणा जी सह संचालक और टिप्पणीकार के रूप में प्रतिभाग करते हैं , शो के मुख्य संचालक डा.भट्ट ने बताया कि सरकारी शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों को सबके सामने लाने के उद्देश्य से किया जा रहा यह नियमित शो ,सिर्फ राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश में अपनी तरह का अकेला शो है ,जिसे कई राज्यों में देखा जा रहा है I सहसंचालक मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि इस कार्यक्रम से रचनात्मक एवं कलाधर्मी शिक्षकों के अपने कार्यों के प्रति उत्साह बढेगा ,जो कि सभी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक –रचनात्मक माहौल बनाने में सहायक होगा , शिक्षक जागेश्वर जोशी द्वारा “द टीचर्स शो” के कार्टून बनाए गए है। यह कार्यक्रम फेसबुक पर विविधा के नाम से बने पेज के अलावा यू ट्यूब पर भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) हल्द्वानी में ED छापे से हड़कंप
डॉक्टर देवकीनंदन भट्ट

द टीचर्स शो” में देश भर से यह लोग शामिल हो चुके हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - इन तारीखों को होगा समूह 'ग' की भर्ती परीक्षा का आयोजन

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा, हैप्पीनेस कैरीकुलम कमेटी, दिल्ली के चेयरमैन और दरियागंज डायट के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, बरेली (उत्तर प्रदेश) के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप सिंह, गुजरात में मस्ती की पाठशाला चलाने वाले राकेश नवानदीसर (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित), पांच विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाले राजकुमार चंदन (मध्य प्रदेश), दिल्ली के कई रिकॉर्ड स्थापित करने वाले आलराउंडर शिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, गुजरात के विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाले और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ भावेश पंड्या, चाक पर हजारों मूर्त्तियां बनाकर इतिहास बनाने वाले गुजरात के शिक्षक जयेश कुमार सोमेश्वर प्रजापति, पर्यावरण संरक्षण के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कल्याण सिंह रावत, डायट देहरादून के प्राचार्य और कवि राकेश जुगरान, मिट्टी से चित्र बनाने वाले जय कृष्ण पैन्यूली, सुपरहिट तमिल फिल्म फिल्म रोज़ा सहित कई तमिल फिल्मों में पार्श्व गायन कर चुकी ललिता रामचंन्द्रन, रीता बोकिल, मुंबई और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित बंगलुरू के शिक्षक दत्तात्रेय अरण्यकट्टे, थिम्पू (भूटान) के शिक्षक नरेंद्र सिंह डांगी तथा सुप्रशिद्ध एंकर और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हेमंत बिषट तथा उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (100 वें एपिसोड में) द टीचर्स शो में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख अतिथि रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - (बड़ी खबर) लो जी लग गया महंगाई का करंट, इतने फीसदी बिजली के दरों में बढ़ोतरी
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments