हल्द्वानी – सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों की बदौलत हल्द्वानी को आज यह राहत भरी खबर मिली है जिसे सुन कर हर किसी को सुकून मिलेगा, दरअसल दिन रात मेहनत कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोनावायरस से जंग जीतने में सफलता हासिल की है। जिसकी बदौलत आज 6 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।


दरअसल कई अव्यवस्थाओं को झेलने के बावजूद हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सुशीला तिवारी कोरोना स्पेशल अस्पताल के कोरोना वैरियर्स डॉक्टर, नर्स टेक्निकल स्टाफ और इस ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों ने वह कर दिखाया जिसकी सभी हल्द्वानी वासी उम्मीद कर रहे थे और आज वह खबर भी आ गई कि कोरोनावायरस से इस जंग में सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों की जीत हुई है अस्पताल में उपचार के लिए आए कोरोनावायरस से संक्रमित 13 मरीजों में 6 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

डिस्चार्ज होने वाले 6 मरीजों में 3 हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाले हैं और तीन यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं इन सभी ठीक हो चुके लोगों को एहतियात के तौर पर मोतीनगर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा, जहां कुछ दिनों बाद इनके स्वास्थ्य को देख कर इन्हें इनके घर भेज दिया जाएगा। दिन रात मेहनत कर इस वैश्विक महामारी के प्राणघातक वायरस से जंग लड़ने के बाद आज जब कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए तो सभी ने सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ व सभी कर्मचारियों का तहे दिल से आभार जताया।
जिस तरह लगातार हल्द्वानी शहर में कोरोनावायरस को लेकर दहशत का माहौल बन रहा था, सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों व मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने शहर को यह राहत भरी खबर दी है अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने कहा है की जल्द अस्पताल में कोरोनावायरस के शेष 7 मरीज भी ठीक होकर डिस्चार्ज हो जाएंगे डॉक्टरों की पूरी टीम पूरे इमानदारी और शिद्दत से मरीजों के उपचार में जुटी है। सुशीला तिवारी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कि डिस्चार्ज होते समय सभी डिस्चार्ज हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन डॉक्टरों और स्टाफ का आभार जताया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
6 thoughts on “हल्द्वानी- (बड़ी खबर) सुशीला तिवारी अस्पताल के कोरोना वैरियर्स डॉक्टरों की बदौलत हल्द्वानी के लोगों के लिए राहत भरी यह खबर..”
Comments are closed.
एक बेहद नेक कार्य के लिये अप सबका आभार!
अच्छी खबर तो है लेकिन आप लोग यही समझते हैं कि सिर्फ डॉक्टर्स की मेहनत है, कभी आपके रिपोर्टर्स सिर्फ 24 घंटे रहें लगातार वार्ड में तब पता चलेगा की किसी मरीज के ठीक होने में डॉक्टर, नर्स, वार्डबॉय और सफाई कर्मचारी की क्या क्या मेहनत होती है। या आप ये लिख दीजिए की मेडिकल टीम की सफलता।
जितने लोगों का आप नाम डालते हैं वो लोग तो कभी एक मरीज को देखने भी नहीं गए होने कॉरोना के दर्र से, नाम देना है तो उनका दीजिए जो अपना जिगर दिखा कर संक्रमित मरीज के सामने जाते हैं, इसी खबर तो दुनिया देती रहती है आपने नया चैनल चला कर क्या नया किया…!!!
सच में ऐसे समाचार सिर्फ वहीं लिख सकते हैं जो गहराई में नहीं जाते हैं।
[email protected]
These unpresidented efforts will always be in bottom of hearts.
Thanks all
आशीष जी आपने खबर में लिखा है हर डॉक्टर नर्स टेक्निकल स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी,, और कोरोनावैरियर्स में वह सब आते हैं, मैं आपकी बात से पूर्णतया सहमत हूं बिना सभी के कोरोना से जंग नहीं जीती जा सकती,
बिल्कुल
बिल्कुल हर कोरोना वैरियर्स का धन्यवाद जो सफाई से लेकर प्रबन्धन तक , इस जंग से लड़ने में सहयोग करते रहे