TRAIN

खुशखबरी! टनकपुर-देहरादून रेल सेवा अब तीन दिन, जानें शेड्यूल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

खटीमा: उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाली टनकपुर-देहरादून रेल सेवा अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। पहले यह ट्रेन सिर्फ सप्ताह में एक दिन चलती थी। यह बड़ा फैसला दीपावली से पहले रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद लिया गया है…जिससे सीमांत क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) विवाह की प्रोत्साहन राशि दोगुना किए जाने के निर्देश जारी

रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के माध्यम से 15019/15020 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस की सेवा आवृत्ति बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक कर दी है। अब यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को देहरादून से टनकपुर और मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को टनकपुर से देहरादून के लिए चलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रेल सेवा के विस्तार के लिए नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विशेष अनुरोध किया था। इसके बाद रेल मंत्रालय ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए सेवा बढ़ाने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ दिवाली पर घर लौट रहे 4 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत !

सीएम धामी ने इस फैसले पर रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गढ़वाल-कुमाऊं के बीच आवागमन आसान होगा। यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए लाभकारी होगी…बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां लाइसेंसी हथियार से चली गोली, होटल कर्मचारी की मौत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं…जो राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों को भी जोड़ेंगे।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें