देहरादून- उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती पेपर लीक मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही है। उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने टिहरी के हिंडोलखाल पॉलिटेक्निक में तैनात कनिष्ठ सहायक को 32 में आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। यह आरोपी हरिद्वार के लक्सर का रहने वाला है और इसके कनेक्शन जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत और बिजनौर के धामपुर निवासी केंद्र पाल से जुड़ा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आरोपी राजवीर सिंह पहले पॉलिटेक्निक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था और बाद में वहां कनिष्ठ सहायक बन गया। एसटीएफ की पूछताछ में यह भी पता चला है कि राजवीर ने 19- 19 लाख रुपए में तीन लोगों को पेपर बेचे थे, जिनमें 2 अभ्यर्थी फेल हो गए। स्नातक स्तर की इस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में अब तक एसटीएफ ने सरकारी कर्मचारी के तौर पर 11वीं और कुल 32 में गिरफ्तारी कर ली है फिलहाल अभी कई और नकल माफिया STF रडार में है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें