
देहरादून- हर बार किसी ने किसी मामले में सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अमर्यादित भाषा में शुगर मिल के अधिकारी को हढकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। विधायक देशराज का यह ऑडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस ऑडियो में विधायक शुगर मिल के अधिकारी गुप्ता को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं। विधायक का नंबर शुगर मिल के अधिकारी के पास ना होने पर उसे अभद्र भाषा से पुकारते हुए चर्चा में आए हैं इससे पूर्व भी भाजपा विधायक का कई बार ऑडियो वायरल हो चुका है लेकिन अनुशासन का दम भरने वाली भाजपा ने अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

उधर कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जुबान पर लगाम नहीं है तो जाहिर है उनके विधायक भी उसी राह पर चल रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
