- सीएम पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा प्रबंधन कार्यालय। प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और उससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्तमान की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरीके से एहतियात बरत रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में पूरी सतर्कता बरतें। कहीं भी किसी भी तरीके की आपदा की सूचना हो तो त्वरित कार्रवाई के साथ काम किया जाए। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का भी आकलन किया जाए। जिसमें नुकसान का मुआवजा भी सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें