देहरादून : (बड़ी खबर) पत्नी ने देवर से कराई पति की हत्या गुपचुप तरीके से पहुंचाया अस्पताल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने देवर से पति की हत्या करा दी। दोनों के बीच अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। हत्या के बाद पति की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से जब पुलिस को सूचना गई तो पड़ताल में सारा राज खुला। आरोपी ने अपने भाई की रात को सोते वक्त चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर दिया और मृतक के भाई सुमित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसकी पत्नी और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना में प्रयुक्त चुन्नी और दो मोबाइल बरामद किए हैं।

घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र के पित्थूवाला की है। पुलिस को सोमवार सुबह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल से प्रविंद्र उर्फ परविंद निवासी पित्थुवाला की मृत्यु की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर – पहुंची तो प्रथमदृष्टया मौत संदिग्ध हालात में होना पाई गई।

प्रविंद के गले पर निशान थे और कान से खून आ रहा था। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि प्रविंद मोटर मैकेनिक था और वह पित्थुवाला में अपनी दो बच्चों और पत्नी के साथ रहता था। यह उसका अपना मकान था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) 60 वार्डों में पहली दूसरी स्थिति में रहे ये प्रत्याशी

  • दो मोबाइल हुए बरामद, जांच में पता चला कि दोनों लंबे समय से थे संपर्क में

पुलिस ने शुरुआत में उसकी पत्नी सरिता से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पुलिस को शक हुआ तो सरिता ने सारा राज उगल दिया। पता चला कि वह चचेरे देवर अनुज से प्यार करती थी और प्रविंद्र से अलग होना चाहती थी। बताया जा रहा है कि इस बात की जानकारी प्रविंद्र को भी थी। ऐसे में उसने प्रविंद को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच डाला।

प्रविंद्र रोज की तरह रविवार रात को घर पहुंचा था। रात में खाना खाने के बाद वह गहरी नींद में सो गया। इसके बाद सरिता ने अनुज को फोन कर घर पर बुलाया। आरोपी अनुज अपनी बाइक से प्रविंद्र के घर की ओर निकला तो उसने देखा कि मोहल्ले में रोशनी हो रखी है। उसने ट्रांसफार्मर की ओसीबी बंद कर दी। इससे पूरे मोहल्ले की लाइट चली गई। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी अनुज घर में घुस गया यहां आकर देखा तो प्रविंद्र बच्चों के साथ सो रहा था। प्रविंद्र की पत्नी सरिता दोनों बच्चों को उठाकर ऊपर वाले कमरे में ले गई और उन्हें सोता हुआ छोड़कर नीचे आ गई। प्रविंद्र नशे में था इसलिए वह गहरी नींद में सोया हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(दुखद) कुमाऊं कमिश्नर कैंप में तैनात कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत

■ प्रविंद मूल रूप से गांव कमालपुर, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर का रहने वाला था। वह कई वर्षों से यहां मोटर मैकेनिक का काम करता था। उसका चचेरा भाई अनुज संविदा पर लाइनमैन का कार्य करता है। वर्तमान में आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्टनगर बिजलीघर में नियुक्त है। 2017 में अनुज अपने चचेरे भाई प्रविंद्र के पास देहरादून आ गया। 2020-21 में उसने निरंजनपुर से आईटीआई की थी। इस दौरान उसका अपनी भाभी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। वह कुछ समय पहले तक प्रविंद्र के मकान में किराये पर रहता था। लेकिन, दोनों का झगड़ा होने के बाद वह पास में ही किराये का मकान लेकर रहने लगा। बताया जा रहा है कि प्रविंद्र को अनुज और सरिता के रिश्तों का पता चल गया था। इसी कारण दोनों का झगड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू को तत्काल प्रभाव से समाप्त

हत्या के बाद दी परिजनों को सूचना, पहुंचाया अस्पताल

इसके बाद आरोपी अनुज ने दरवाजे के पीछे टंगी चुन्नी से उसका घोट दिया। जब उसने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया तो इसके बाद अनुज और सरिता ने उसके सिर को कई बार बैड के सिरहाने पर पटका, इससे वह अचेत हो गया। फिर दोनों ने चुन्नी से गला घोटकर प्रविंद्र की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से ट्रांसपोर्टनगर बिजलीघर में आ गया।

अस्पताल से एक व्यक्ति का डेथ मेमो पटेलनगर पुलिस को मिला था। प्रथमदृष्टया मृत्यु संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने तत्काल घटना का खुलासा कर मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। – अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments