SACHIWALAY

देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग में कर्मचारियों के अटैचमेंट समाप्त

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून– पंचायतीराज विभाग में सभी फील्ड कार्मिकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। निदेशक ने तीन दिन के अंदर नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। ये परंपरा बाकी विभागों में भी शुरू हो सकती है।

पंचायतीराज विभाग का कार्यभार संभालने के बाद निदेशक निधि यादव ने अटैचमेंट के नाम पर पहाड़ी जिलों से मैदानी जिलों या कार्यालयों में अटैच कार्मिकों पर सख्ती दिखाई है। सूत्रों के अनुसार विभाग में विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी बड़ी संख्या में लंबे समय से सुविधा जनक स्थानों पर अटैच हैं, कुछ का जिला कैडर होने के बावजूद वो पहाड़ से उतरकर मैदान में जमे हुए हैं। इस कारण पहाड़ी जिलों में ना सिर्फ फील्ड का काम प्रभावित हो रहा है, बल्कि कार्यालयों में भी कामकाज के लिए पर्याप्त कार्यबल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

निदेशक ने ऐसे सभी कार्मिकों को सोमवार तक मूल जगह पर ज्वाइनिंग के आदेश जारी किए हैं। ऐसा नहीं होने पर सितंबर माह का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। अलबत्ता गंभीर बीमारी या अन्य वास्तविक कारणों से अटैच कार्मिकों के मामले पर विचार के लिए निदेशालय में कमेटी गठित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 124 पोकलैंड और JCB सीज, 120 पट्टा धारकों को नोटिस, खनन में पूरी तरह रोक
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments