- पेपर लीक कांड में शामिल संजय धारीवाल गिरफ्तार, आरोपी से 4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक बरामद।
देहरादून- (नितेश बिष्ट) संजय धारीवाल को एसआईटी ने पेपर लीक कांड के मामले में गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी को नारसन से गिरफ्तार किया गया। संजय धारीवाल के भाई सुधीर के घर से 4.25 लाख की नगदी और दो ब्लैंक चेक भी बरामद हुए हैं। संजय पर पटवारी और जेआई एआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले दर्ज हैं जिसके चलते आरोपी एसआईटी के गिरफ्त से फरार चल रहा था। आईजी गढ़वाल करण सिंह न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर न्यायालय ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
एसएसपी अजय सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को नारसन से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनका कहना है कि आरोपी अभ्यार्थियों को नकल स्थान तक ले जाने और परीक्षा केंद्र तक ले जाने वाले वाहन संख्या HR 75-5692 को एसआईटी ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें