देहरादून-(बड़ी खबर) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दोबारा शुरू करेगा समूह ‘ग’ की 23 भर्तियां

खबर शेयर करें -
  • अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दोबारा शुरू करेगा समूह ग की 23 भर्तियां
  • पेपर लीक के बाद सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को दी थी जिम्मेदारी, चरणबद्ध वापस होंगी भर्तिया

देहरादून। पेपर लीक प्रकरण के दौरान हाथ से छीनी गई समूह ग की 23 भर्तियों को अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ही कराएगा। ये भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को वापस करने की कवायद अंतिम चरण में है। व्यवस्था बहाल होने पर दोबारा समूह-ग भर्तियों में तेजी आएगी।

पिछले साल जुलाई में यूकेएसएसएससी की कई भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को समूह ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी। इसके लिए सितंबर माह में राज्य सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) (संशोधन) विनियम 2022 जारी किया था। इस हिसाब

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - इन छात्रों को नहीं मिलेगा नंदा गौरा योजनाओं का लाभ

से पुलिस कांस्टेबल सहित तमाम भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग ने कराई। इस बीच यूकेएसएसएससी में नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की ताजपोशी हुई। उन्होंने रद्द हुई सभी भर्तियों की निर्विवाद परीक्षाएं कराई। इसके बाद पुरानी भर्ती लौटाने के लिए शासन को पत्र भेजा। कार्मिक विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को चरणबद्ध तरीके से समूह ग की भर्तियां लौटाने पर जल्द फैसला होने वाला है।

  • एनआईओएस की सैद्धांतिक परीक्षा तीन अक्तूबर से
यह भी पढ़ें 👉  Breaking News- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देहरदून, इन्वेस्टर समिट सहित अन्य कार्यक्रमों को देखिए LIVE

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की 2023 की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक की सैद्धांतिक परीक्षा तीन अक्तूबर से निर्धारित कर दी गई है। सैद्धांतिक परीक्षा के हॉल टिकट वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। इसे डाउनलोड कर छात्र सैद्धांतिक परीक्षा दे सकेंगे। सैद्धांतिक परीक्षाओं की तारीख एनआईओएस की वेबसाइट www.nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध है। छात्र परीक्षा केंद्र पर अपना एनआईओएस का आईकार्ड, वैध फोटो पहचान पत्र और हॉल टिकट साथ ले जाएं। सैद्धांतिक परीक्षा देने के लिए कम से कम 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि असुविधा न हो। मा.सि.रि.

  • संभागीय निरीक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा 16 अक्तूबर से
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (GOOD NEWS) उत्तराखंड में फिल्म ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना के लिए MOU

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग संभागीय निरीक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा 16 व 17 अक्तूबर को कराने जा रहा है। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा एकल परीक्षा केंद्र, राज्य लोक सेवा आयोग हरिद्वार में कराई जाएगी। आयोग तीन अक्तूबर को एडमिट कार्ड जारी कर देगा। उधर, आयोग ने बुधवार को रक्षक भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें चुने गए अभ्यर्थियों का अब अभिलेख सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments